सर्तकता एवं मूल्यांकन समिति की बैठक संपन्न
झाबुआ। कलेक्टर कार्यालय के सभाकक्ष में शुक्रवार को जिला सतर्कता एवं मानीटरिंग समिति की बैठक संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता सांसद श्री कांतिलाल भूरिया नें की। बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष कलावती भूरिया कलेक्टर डॉ. अरूणा गुप्ता, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चौधरी सहित समिति के सदस्य एवं विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित थे। बैठक में स्वास्थ्य विभाग, विद्युत मण्डल, आबकारी, खाद्य विभाग, सर्वशिक्षा अभियान, मनरेगा एवं ग्रामीण विकास विभाग, महिला बाल विकास विभाग की समीक्षा की गई। एवं व्यवस्था सुधारने के लिए आवश्यक निर्देश दिए। बैठक में प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना की समीक्षा के दौरान सांसद कांतिलाल भूरिया ने संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया कि प्रधानमंत्री सड़क योजना के रोड का मेनटेनेन्स ठेकेदार से करवाये यदि वह नहीं करता है, तो दंडात्मक कार्यवाही करे। प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क 29 फरवरी तक रिपेयर करवाने के निर्देश दिये गये। झाबुआ शहर की पेयजल योजना की समीक्षा की गई एवं जल्द से जल्द कार्य पूर्ण करवाने के निर्देश सीएमओ को दिएष आगामी ग्रीष्म ऋतु को देखते हुए ग्रामीण क्षेत्रो में पेयजल व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए कार्य योजना शासन को भेजने के लिए एवं ग्रामीण क्षेत्रो में हेण्डपम्पो को दुरूस्त करवाने के लिए ईई पीएचई को बैठक में निर्देश दिए। बैठक में सांसद भूरिया ने उत्कृष्ट सड़क निर्माण की गुणवत्ता एवं निर्माण की धीमी गति पर असंतोष जाहिर किया एवं काम जल्द से जल्द पूर्ण करवाने के निर्देश सीएमओ नगर पालिका को दिए। जिले में मनरेगा योजनांतर्गत अधिक से अधिक काम खोलने एवं मजदूरों को समय पर भुगतान करने स्वच्छ भारत मिशन अंतर्गत सभी घरों में शौचालय का निर्माण कार्य पूर्ण करवाये एवं लोगों को शौचालय का उपयोग करने के लिए समझाईश देने के लिए निर्देश दिए। पेंशन योजनाओं का लाभ दिलवाने के लिए एक माह में विशेष प्रयास करके सभी नि:शक्त जनों एवं विधवाओं को पेंशन योजना का लाभ दिलवाने के लिए कार्रवाई ग्राम पंचायत स्तर से करवाने एवं जो सचिव अपनी ग्राम पंचायत के सभी पात्र हितग्राहियों के नाम पेंशन योजना में नहीं जोडेंग़े उनकी निलंबन की कार्यवाही करने के निर्देश दिये गए। स्वरोजगार योजनाओं में जरूरत मंद व्यक्तियों को बैंक ऋण दिलवाकर स्वरोजगार स्थापित करवाने शराब के अवैध परिवहन पर सख्ती से रोक लगाने के लिए निर्देश दिए। एमपीईबी को ग्रामीण क्षेत्रों में शिविर लगाकर उपभोक्ता की शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिए। 15 फरवरी के बाद हर ब्लाक में जनप्रतिनिधियों की उपस्थिति ििशवर लगाकर में उपभोक्ताओं की विद्युत संबंधी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। जो सेल्समेन खाद्यान्न वितरण में लापरवाही करता है उपभोक्ताओं को खाद्यान्न वितरित नहीं करते है उनको हटाने की कार्यवाही करने के निर्देश जिला आपूर्ति अधिकारी कोसांसद श्री भूरिया ने दिये।
Trending
- भारतीय ज्ञान परंपरा के अंतर्गत महाविद्यालयीन स्तर पर हुए तीन दिवसीय कार्यक्रम का samapan
- थांदला में वीडियों कान्फ्रेसिंग के माध्यम से हूई प्रदेश की पहली रजिस्ट्री
- छात्रों द्वारा क्षेत्रीय लोगों के उपयोग की वस्तुओं की प्रदर्शनी लगाई गई
- लाखों के निर्माण कार्यों का भूमिपूजन किया, सरकार की योजनाओं की जानकारी दी
- उदयगढ़ के मेगा हैल्थ कैंप में 6774 हितग्राहियों ने करवाई जांच और उपचार, सांसद ने लिया व्यवस्था का जायजा
- थाना प्रांगण में ग्राम सुरक्षा समिति की बैठक संपन्न
- पुलिस ने 103 गांजे के पौधे जब्त किए
- शहीद चन्द्रशेखर आज़ाद महाविद्यालय में बनी नई कार्यकारिणी, इन्हें मिला ये दायित्व…
- शासकीय शिक्षक के ऊपर नाबालिक छात्रा के शारीरिक शोषण का आरोप, परिजन पहुंचे थाने.. छात्रा के बयान एवं कार्यवाही जारी
- खंडवा बड़ौदा स्टेट हाईवे पर हुआ सड़क हादसा, वाहन सवार चार लोग घायल हुए
Prev Post