अवैध शराब परिवहन पर पुलिस ने कसा शिकंजा, 5 लाख 65 हजार रुपए की शराब की बरामद

0

 झाबुआ लाइव डेस्क-

 अवैध शराब के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत एसपी महेशचन्द जैन के निर्देश पर 12 अप्रैल को थाना रायपुरिया की टीम द्वारा मुखबिर सूचना पर तूफान जीप क्रमांक एमपी 45 बीबी 1454 से अवैध शराब परिवहन की सूचना पर पुलिस टीम द्वारा नाकाबंदी की जाकर वाहन को रोकने पर वाहन चलाक वाहन को छोडक़र भाग गया। टीम द्वारा वाहन को चेक करते वाहन में ब्लैक फोर्ट बीयर कुल 75 पेटी 1 लाख 8 हजार रुपए की अवैध शराब होना पाया गया। अवैध होने पर एवं तूफान जीप क्रमांक एमपी 45  बीबी.1454 को जब्त किया जाकर थाना रायपुरिया में धारा 34(2), 36/46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अन्य प्रकरण में बिना नंबर की तूफान जीप से 80 पेटी ब्लैकफोर्ट बियर शराब 1 लाख 15 हजार 200 रुपए व तूफान जीप को जब्त किया गया। थाना रायपुरिया में  धारा 349(20) 36, 46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। वहीं 22 अप्रैल थाना राणापुर की पुलिस टीम द्वारा मुखबिर की सूचना पर अवैध रूप से परिवहन कर आइशर जीजे17 यूयू 4092 से 132 पेटी बियर शराब 1 लाख 32 हजार व आइशर वाहन को जब्त कर आरोपी कमलेश, निलेश एवं पवन को गिरफ्तार किया गया। थाना रानापुर में धारा 34(2) 36/46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। 25 अप्रैल को 18 को मुखबिर की सूचना पर ग्राम धामनी चमनाए थाना रानापुर में वाहन एमपी 11 जी 2735 से 140 पेटी ब्लैकफोर्ट बीयर 2 लाख 10 हजार रुपए की अवैध शराब जब्त कर दो आरोपी कमलेश पिता दशरथ जायसवाल, निवासी रामखेड़ा एवं पवन पिता जगदीश रावल, निवासी रामखेड़ा को गिरफ्तार किया गया। अवैध होने पर एवं बोलेरो मेक्स वाहन एमपी 11जी 2735 को जब्त किया जाकर थाना राणापुर में अपराध क्रमांक धारा 34(2) 36/46 आबकारी एक्ट का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। विगत 15 दिवस में अवैध शराब परिवहन करते 4 वाहनों सहित 5 लाख 65 हजार 200 रुपए की अवैध शराब जब्त की गई। एसपी ने कहा कि जिलेभर में अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ अभियान लगातार जारी रहेगा। 

Leave A Reply

Your email address will not be published.