अवैध रूप से परिवहन कर ले जाई जा रही 1 किलो 810 ग्राम चांदी व 4 लाख 27 हजार 380 रुपए पुलिस ने किए कार से किए बरामद

0

झाबुआ लाइव डेस्क-

मंगलवार रात्रि 11 बजे पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली की एक व्यक्ति अर्टिगा कार से अवैध रूप से चांदी लेकर दाहोद से झाबुआ की ओ रहा है। यह जानकारी अहम थी, इसलिए एसपी आशुतोष गुप्ता तुरंत ही पिटोल पुलिस चौकी प्रभारी को कार्रवाई के लिए निर्देश दिए। इस सूचना के पश्चात पिटोल चौकी प्रभारी हिरूसिंह रावत ने इंदौर-अहमदाबाद हाईवे पर बैरियर लगाकर नाकाबंदी कर दी। इसके कुछ देर पश्चात एक अर्टिगा कार जीजे 20, ए-8632 को रोककर तलाशी ली गई तो कार में 1 किलो 810 ग्राम चांदी जिसका बाजार मूल्य 1 लाख 32 हजार 427 रुपए व कार में रखे 4 लाख 27 हजार 380 रुपए यानी कुल 5 लाख 58 हजार 807 रुपए पुलिस ने जब्त कर लिए। जब पुलिस ने उक्त माल की आरोपियों से बिल्टी दिखाने को कहा तो उनके द्वारा नहीं होना बताया। इस पुलिस ने 41(1), (4), 102 सीआरपीसी एवं 379 भादवि में कार्रवाई की गई एवं आरोपी लक्ष्मीकांत पिता गोपालचंद सोनी आयु 53 वर्ष निवासी सुभाष मार्ग झाबुआ, नरसिंह पिता मकना बामनिया आयु 55 वर्ष निवासी हात्यादेली थाना कालीदेवी को गिरफ्तार कर लिया तथा इसकी सूचना आयकर विभाग को आगे की कार्रवाई के लिए दे दी गई है।
इनका रहा सराहनीय योगदान-

उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी पिटोल उनि हिरूसिंह रावत, प्रआर ओमप्रकाश जोशी, प्रआर दिनेश वर्मा, आर संजय का सराहनीय योगदान रहा। पुलिस कर्मियों की इस त्वरित कार्रवाई की एसपी गुप्ता ने प्रशंसा कर पुरस्कृत किए जाने की घोषणा की है।

)

Leave A Reply

Your email address will not be published.