अलीराजपुर-राणापुर समेत 7 बीईओ (खंड शिक्षा अधिकारी) की नियुक्तियों पर इंदौर कमिश्नर ने जताई नाराजगी, सभी पदों पर वरिष्ठ प्राचार्यों को नियुक्त करने के दिए आदेश

0

चंद्रभानसिंह भदौरिया, चीफ एडिटर
इंदौर कमिश्नर आकाश त्रिपाठी ने इंदौर संभाग के चार जिलों झाबुआ, अलीराजपुर, धार एवं खरगौन में कुल 7 खंड शिक्षा अधिकारियों की नियुक्ति पर सवाल खड़े किए हैं। संभाग के सभी कलेक्टरों को लिखे गए पत्र में कमिश्नर ने लिखा कि वैधानिक नियमों क अनुसार विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के पदीय दायित्वों के निर्वहन हेतु वरिष्ठतम प्राचार्य को आदेशित करने के लिए शासन का निर्देश था। परंतु इन निर्देशों की अवहेलना या आदेश को नजरअंदाज कर अलीराजपुर जिले के अलीराजपुर विकासखंड, झाबुआ जिले के राणापुर विकासखंड, खरगौन जिले के गौगावा विकासखंड एवं धार जिले के मनावर, निसरपुर एवं कुक्षी में खंड शिक्षा अधिकारी यानी बीईओ की नियुक्ति या तो व्याख्याताओं या उच्चतर माध्यमिक शिक्षक की कर दी गई है, जो कि अवैधानिक है। कमिश्नर ने निर्देश दिए कि तत्काल सभी कलेक्टर यह सुनिश्चित करे कि रिक्त पदों पर पदीय दायित्व वरिष्ठतम प्राचार्य को ही दिया जाए और इस संबंध में तत्काल आदेश जारी करे। यह पत्र 14 फरवरी को कमिश्नर कार्यालय से जारी हुआ था, लेकिन सात दिन गुजर जाने के बावजूद कमिश्नर इंदौर के निर्देशों का चारों जिलों में पालन नहीं हुआ है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.