
झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश पंचाल की रिपोर्ट- दो अलग-अलग घटनों में दो कारे दुर्घटनाग्रस्त हो गई। जानकारी अनुसार गुरूवार सुबह बरवेट-पेटलावद मार्ग पर बरवेट निवासी दिवाकर पाटीदार की कार असंतुलित होकर पलट गई। घटना में किसी भी प्रकार की चोंट किसी को भी नही आई। दुसरी घटना दोपहर को थांदला-पेटलावद मार्ग पर घटी। पेटलावद निवासी मुलेवा परिवार किसी कार्य से थांदला की ओर जा रहा था तभी झोंसर के आगे एक पुल में जा घुसी। इस घटना में भी कोई जनहानी नही हुई।