झाबुआ लाइव के लिए कालीदेवी से गोरव कटकानी की रिपोर्ट ।
अमूल ब्रांड आज जो दुध बेच रहा है उसमें एक दिन आगे की तारीख प्रिंट कर रहा है इसका खुलासा आज कालीदेवी मे उस समय हुआ जब कुछ युवा पार्टी करने जा रहे थे ओर पानिया को साफ्ट बनाने के लिए उसमें दुध डालने के लिए एक दुकान से अमूल दुध की थैली लाये तो उस पर आने वाले 5 जनवरी यानी कल की तिथि अंकित थी । इस संबंध मे अमुल बेचने वाले दुकानदार का कहना है कि अमूल एक दिन बाद की तारीख ही हमेशा डालता है ।