अमानत मे खयानत मे एफआईआर दर्ज ; सीएमओ सहित 6 आरोपी

0

अलीराजपुर Live के लिए फिरोज खान बबलू की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

अलीराजपुर पुलिस ने नगर पालिका अध्यक्ष ” सेना महेश पटेल ” की शिकायत पर चली प्रारभिंक जांच के बाद एक कंसल्टेंसी फम॔ सहित 6 लोगों पर आयपीसी की धारा 420 /409 के तहत एफआईआर दर्ज की है इस एफआईआर मे घोटाले करन का समय 11 सितंबर 2016 से 27 फरवरी 2017 बताया गया है ।

यह आरोप लगाये गये ।
==============
घटना दिनांक को नगर पालिका अध्यक्ष सेना पटेल व्दारा एक लिखित आवेदन पेश किया जिसमें व्यक्तिगत शौचालय निर्माण में अनियमितता लापरवाही सम्बन्धित शौचालय निर्माण में आरोपीगण व्दारा उक्त निर्माण कार्य संपादित किया गया । एंव उक्त निर्माण कार्य मे मुख्य नगर पालिका अधिकारी लेखापाल श्री संतोष राठौड एंव सुरेश चन्द्र देवडा व्दारा भी नगर पालिका परिषद के हितग्राहियो को लाभ न पहुंचाकर लोक सेवको व निर्माण एजेंसी के ठेकेदार व्दारा धोकाधडी कर अमानत मे खयानत की गई की गई है। आवेदन पत्र की जांच पर से अपराध कायम कर विवेचना में लिया गया।

इन पर हुईं एफआईआर
===============
1. कसंल्टेंट एजेन्सी एल.एन मालवीया इन्फा स्टक्चर भोपाल 2. ठेकेदार एजेन्सी डी.के.कंस्ट्रक्शन अलारीजपुर प्रो दिपक सोमानी 3.तत्कालीन मुख्य नगर पालिका अधिकारी,नपा परिषद अलीराजपुर श्री शैलेन्द्र सिन्हा 4. तत्कालीन सहायक यंत्री श्री दिपक त्रिपाटी 5. नगर पालिका अधिकारी लेखापाल श्री संतोष राठौड 6. सुरेश चन्द्र देवडा

Leave A Reply

Your email address will not be published.