अभा हिंदू महासभा-मारुति नंदन मित्र मंडल ने निकाली विशाल धर्मयात्रा, धर्मध्वजा लेकर चले जीएस डामोर

0

 

पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी हनुमान जन्मोत्सव धार्मिक आस्था के साथ भक्तिभाव से मनाया गया। इसी कड़ी में अखिल भारतीय हिंदू महासभा और श्री मारूति नंदन मित्र मंडल के संयुक्त तत्वावधान में नगर में भगवान हनुमानजी की शाम 5 बजे से विशाल भगवा यात्रा निकाली गई, जब यात्रा की शुरूआत हुई तो पेटलावद नगर में माहौल भगवामय हो गया। क्योंकि मंडल द्वारा पहले ही पूरे नगर को भगवा पताकाओं से सजाया गया था। यही नहीं सभी कार्यकर्ता भगवा कुर्ते और साफे में नजर आए, वहीं महिला मोर्चा कार्यकर्ता सफेद कपड़े और भगवा साफे में नजर आई। शोभायात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होकर गुजरी। नगर के मुख्य मार्ग से जब सैकड़ों हनुमान भक्त रामधुन गाते हुए निकले तो यह दृश्य देखते ही बन रहा था इसमें नगर के अलावा आसपास के गांव से भी श्रद्वालु यहां आए थे। जगह जगह पुष्पवर्षा कर लोगों ने यात्रा का स्वागत किया। पूरा नगर महावीर विक्रम बजरंगी कुमती निवार सुमति के संगी की गूंज से गुंजायमान हो गया। शोभायात्रा में हनुमान का रूप धारण किए हुए कलाकार आकर्षण का केंद्र रहे। जगह जगह रामधुन पर वह खूब थिरके।
समाजसेवियों ने थामी धर्मध्वजा-
आयोजन में सभी वर्ग के लोगों ने हिस्सा लिया जिसमें मुख्य रूप से पीएचई भोपाल के पूर्व प्रमुख अभियंता व समाजसेवी जीएस डामोर ने अपनी उपस्थिति दर्ज कराकर धर्म ध्वजा को धारण किया। जीएस डामोर ने हनुमान जी की पूजा अर्चना की। नगर में यात्रा के साथ आगे आगे चलते रहे।
भगवा यात्रा में यह रहे आकर्षण-
विशाल भगवा यात्रा में झाबुआ जिले के मेघनगर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अजय परिहार, गुजरात के विरल तिलकर,रेखा रबारी और आदिवासी लोकगीत के मशहूर गायक कलाकार विक्रम चौहान यहां पहुंचे जैसे ही नगर सहित ग्रामीण अंचल से आए लोगों के बीच यह कलाकार पहुंचे वैसे ही सभी के चेहरे खिल उठे। विक्रम चौहान ने अपने सुमधुर गीतों से ऐसा समा बांधा की हर कोई झूमने को मजबूर हो गया। इसके साथ ही अलीराजपुर के कट्ठीवाड़ा कपिल आरके डांस ग्रुप अपनी मनमोहक प्रस्तुति दी। वहीं जय भवानी अखाड़ा बडऩगर के कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन किया जो आकर्षण का केंद्र बने। इसी के साथ नासिक के श्रीराम ढोल पार्टी और मान गए उस्ताद ढोल पार्टी पेटलावद के कलाकारों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन भगवा यात्रा में दिखाया।
यहां से गुजरा काफिला-
भव्य भगवा यात्रा का काफिला बालाजी लाज से प्रारंभ होकर पुराना बस स्टैंड, गणपति चौक, झंडा बाजार, कहार मोहल्ला, गांधी चौक से मुख्य मार्ग डिवाइडर पर होते हुए सांई मंदिर फिर पुराना बस स्टैंड से होते हुए निलकंठेश्वर महादेव मंदिर प्रांगण में समापन हुआ।
जगह जगह हुई पूजा-
यात्रा में एक झांकी में हनुमानजी विराजित थे जिनकी जगह जगह पूजा अर्चना की गइ। भजन मंडलिया रामधुन गाती हुई चल रही थी। श्रद्वालुओं के हाथों में हनुमानजी का ध्वज था, सबसे आगे प्रमुख मंडलोंके सदस्य भगवा पताका लेकर चल रहे थेेे।
सामाजिक संगठनों ने किया स्वागत
जहां जहां से भगवान हनुमान जी की शोभायात्रा निकली वहां रास्ते में सामाजिक संगठनों व नागरिकों ने शोभायात्रा पर पुष्प वर्षा कर स्वागत किय। पूरा नगर मारूति नंदर की भक्ति में डूबे नजर आया। श्रद्धांजलि चौक पर करणी सेना, पुराना बस स्टैंड पर नगर परिषद और भाजपा नगर मंडल सहित प्रमुख प्रमुख स्थानों पर कई संगठनों ने पुष्पवर्षा कर यात्रा का स्वागत किया।
हिंदू महासभा ने किया सम्मान
भगवा यात्रा समापन के पश्चात हिंदू महासभा के पदाधिकारियों द्वारा मंदिर के प्रांगण में मंच पर से पीएचई भोपाल के पूर्व प्रमुख अभियंता व समाजसेवी जीएस डामोर का माला पहनाकर प्रतीक चिन्ह भेंटकर सम्मान किया गया। वहीं जीएस डामोर द्वारा हिंदू महासभा की रायपुरिया ईकाई, बामनिया ईकाई और पेटलावद ईकाई का सम्मान किया गया। सभा को संबोधित करते हुए इस तरह के आयोजन पेटलावद नगर व क्षेत्र में होते रहना चाहिए जिससे नगर व क्षेत्र में लोगों की धर्म कें प्रति आस्था बढ़ती रहे। हमें गर्व है कि हम हिंदू है और यह कहते हुए हमें गर्व महसूस होना चाहिए। सर्वप्रथम हमे हमारे देश और मातृभूमि की रबा करना है। उसके बाद हमारी धर्म और संस्कृति की रक्षा करना होगी। इसके पश्चात भजन संध्या का आयोजन हुआ जिसमें आदिवासी लोकगीत के मशहूर गायक कलाकार विक्रम चौहान, गुजरात की रेखा और विरल तिलकर, मेघनगर के सुप्रसिद्ध गायक कलाकार अजय परिहार आदि ने भजन संध्या में देर रात तक समा बांध दिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.