अब सोशल मीडिया मे होगी स्मारक की रायशुमारी

May

झाबुआ Live के लिए ” हरीश राठोड” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । 14पेटलावद blast के बाद ” हादसा स्थल” पर आनन फानन मे ” अहिंसा चोक” को श्रंदाजलि चोक मे परिवर्तित होने ओर अब उसे पुनः अहिंसा चोक बनाने के एक आवेदन के बीच कल हादसे की पहली बरसी पर इसी श्रंदाजलि चोक पर कांग्रेस ओर बीजेपी के नेताओ ने भी अपनी श्रंदाजलि दी । इसके बाद मृतको के परिजनो मे यह बात जोर पकड़ा गयी कि यही पर भव्य स्मारक बनाया जाना चाहिए । इस मांग को लेकर शहर मे तनाव भी बढता दिख रहा था इसी बीच कल एक ज्ञापन भी एसडीएम को सोंपा गया जिसमे 15 दिन का समय प्रशाशन को चेतावनी के रुप मे दिया गया है अगर इस अवधि मे प्रशाशन ने फैसला नही किया तो चेतावनी दी गयी है कि उग्र आदोलन किया जायेगा । इसी बीच एसडीएम ने कल मीडिया को दिये वीडियो बयान मे बताया कि कलेक्टर ने खुद कहा है कि मामले को लेकर प्रशाशन सोशल मीडिया मे रायशुमारी करवायेगा उसके बाद निर्णय लिया जायेगा । अगर यह सही है तो मध्यप्रदेश के इतिहास मे किसी संवेदनशील मामले का हल निकालने मे सोशल मीडिया के उपयोग का यह पहला अधिकृत मामला होगा ।