अब मनरेगा के कामों की निगरानी होगी सेटेलाइट के जरिये

0

झाबुआ लाइव के लिए अब्दुल वली पठान की रिपोर्ट-

राज्य सरकार ने मनरेगा योजना में कराये गए कार्यों की मॉनिटरिंग सेटलाइट के माध्यम से करवाने का फैसला किया है। पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने यह जानकारी देते हुए बताया है कि इस योजनान्तर्गत पूर्ण हो चुके कार्यों की वास्तविक भौगोलिक स्थिति सेटेलाइट मैप पर देखी जा सकेगी। उन्होंने बताया कि समस्त जानकारी जियो मनरेगा के तहत इंडियन स्पेस रिसर्च आर्गेनाइजेशन (इसरो) की ‘भुवन’ मोबाइल एप्प के माध्यम से जियोटेग फोटोग्राफ पोर्टल पर अपलोड की जा रही है। यह कार्य ग्राम पंचायत स्तर के पंजीकृत एमएसई ग्राम रोजगार सहायक द्वारा किया जा रहा है। मंत्री श्री भार्गव ने जानकारी दी कि ‘भुवन’ एप्प पर जीआईएस के साथ कार्यों पर हुए व्यय का विवरण भी उपलब्ध रहेगा।पंचायत एवं ग्रामीण विकास मंत्री श्री गोपाल भार्गव ने बताया प्रदेश में जरूरतमंदों को महात्मा गाँधी राष्ट्रीय रोजगार गारंटी योजना के माध्यम से चालू वित्त वर्ष में 1272 लाख मानव दिवस का रोजगार उपलब्ध करवाया गया है। इससे 2 लाख 38 हजार विकास कार्यों को गति मिली

Leave A Reply

Your email address will not be published.