अब झाबुआ के ब्राम्हण समाज ने उठाई सामान्य वर्ग के आर्थिक आरक्षण की मांग

0

झाबुआ Live डेस्क के लिऐ ” दिनेश वर्मा ” की रिपोर्ट ।

IMG-20160506-WA0023

गुजरात सरकार द्वारा आर्थिक आधार पर 10 % सामान्य जाति को आरक्षण देने के फैसले के बाद अब झाबुआ मे भी इसी तरह के फैसले की मांग उठनी लगी है आज झाबुआ मे कलेक्टोरेट पहुंचकर सर्व ब्राम्हण समाज की ओर उक्त आशय का ज्ञापन दिया गया । जिसमे कहा गया है कि सामान्य वर्ग मे भी कई लोगो की आर्थिक स्थिति ठीक नही है मगर कडी स्पर्धा ओर आर्थिक आरक्षण ना होने से वे संघर्ष कर रहे है इसलिए गुजरात सरकार की तरह मध्यप्रदेश सरकार को भी आरक्षण देना चाहिऐ । ज्ञापन मे चेतावनी दी गई है कि अगर सरकार ने गंभीरता पूर्वक मांगो पर ध्यान नही दिया तो उग्र आंदोलन किया जायेगा । ज्ञापन देने वालो मे राकेश त्रिवेदी , अविनाश शर्मा , राजेंद्र शर्मा , आचार्य नामदेव , जितेंद्र प्रसाद अग्निहोत्री , हेमंत व्यास , अमित शर्मा आदि शामिल थे ।

Leave A Reply

Your email address will not be published.