अब गुगल ने भी छिडका पाकिस्तान के जले पर नमक , POK को बताया भारत का हिस्सा

0

झाबुआ Live के लिए ” दिनेश वर्मा ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट । Screenshot_2016-08-16-14-38-54-1स्वतंत्रता दिवस के दिन लाल किले की प्राचीर से पीएम मोदी ने जो भाषण दिया उसमें सबसे खास प्वाइंट था बलूचिस्तान और गिलगित पर प्रधानमंत्री का रुख। उन्होने बिना पाकिस्तान का नाम लिए कहा कि बलूचिस्तान और गिलगित में जो आत्याचार हो रहा है उस से वो दुखी हैं। पीएम मोदी के इस बयान के बाद पाकिस्तान में खलबली मची हुई है।

पीएम मोदी के भाषण से पाकिस्तान अभी संभल भी नहीं पाया था कि गूगल ने ऐसी हरकत कर दी जो पाकिस्तान को नागवार गुजर सकती है। गूगल मैप के इंडिया वर्जन में पाक अधिकृत कश्मीर के कुछ हिस्सों का भारत का अंग बताया गया है। मैप में गिलगित, बाल्टिस्तान और आजाद कश्मीर को भारत का हिस्सा दिखाया गया है। गूगल मैप के इंडिया वर्जन में मुजफ्फराबाद, गिलगित , रावलकोट, न्यू मीरपुर, स्कर्दू, दीओसाई और शन्दूर नेशनल पार्क भारत की सीमा में दिख रहे है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.