अब खालखंडवी के जंगल में बाघ ने किया गाय का शिकार, ग्रामीण दशहत में

0

झाबुआ लाइव के लिए दिनेश वर्मा की रिपोर्ट-
पिछले आठ दिनों से जिले के विभिन्न स्थानों पर घूम-घूम कर फॉरेस्ट विभाग को चमका देने वाले बाघ की लोकेशन आज थांदला रेंज के खालखंडवी के जंगलों में ट्रेस हुई है। सूत्रों के मुताबिक आज सुबह फॉरेस्ट विभाग को ग्रामीणों ने सूचना दी कि खालखंडवी के जंगल में एक गाय का शिकार बाघ ने किया। सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची, और उन्होंने पाया कि एक गाय का शिकार हुआ जिसमें आधा खा लिया है। पिछले कुछ समय से रायपुरिया, बनी के जंगलों में बाघ को तलाश कर रही वन विभाग की टीम अब थांदला रेंज के जंगल में सूचना मिलने पर अपने लाव-लशकर के साथ बाघ तलाशने रवाना हो रही है। फिलहाल वन विभाग के विशेषज्ञों की टीम मौके पर पहुंचकर मरी हुई गाय का परीक्षण कर बताएगी कि यह बाघ की लोकेश क्या है और वह किस दिशा की ओर बढ़ रहा है। अब इस जंगल में बाघ की होने की सूचना से थांदला, मेघनगर के क्षेत्र के ग्रामीण भी दहशत में दिखाई दे रहे हैं। वहीं बाघ का नया लोकेशन ट्रेस होने के बाद वन विभाग की फिर से माथापच्ची में जुट गई है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.