अब ऑनलाइन आवेदन करने पर ही मिल सकेगा अवकाश

0

झाबुआ। आईएफएमआईएस अन्तर्गत कोषालय ईएसएस मॉडयूल समस्त विभागों में माह अप्रैल से रोल आउट किया जाएगा। इसलिए सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारियों का प्रशिक्षण कलेक्टर कार्यालय सभाकक्ष में आयोजित किया गया। प्रशिक्षण मे सभी डीडीओ एवं कम्प्यूटर में दक्ष कर्मचारी उपस्थित थे। प्रशिक्षण देते हुए कोषालय अधिकारी ममता चंगोड ने बताया कि समस्त विभागों के समस्त आहरण संवितरण अधिकारियों से संबंधित अधिकारियों/कर्मचारियो के वेतन देयक जो वर्तमान में सीएसएफएमएस प्रणाली का उपयोग करते हुए बनाए जा रहे है। मई पेड इन जून से आईएफएमआईएस,का उपयोग करते हुए बनाए जाएंगे। आहरण संवितरण अधिकारी द्वारा आईएफएमआईएस, एक्सेस कर अपने अधीनस्थ समस्त कर्मचारियों को लॉगिन आई, डी, पासवर्ड उपलब्ध करवाये। इस व्यवस्था में प्रत्येक आईडी पासवर्ड के आधार पर लांगिन करते हुये कर्मचारी के अवकाश, जीपीएफटीए मेडिकल अथवा अन्य कई दावे हेतु आवेदन आईएफएमआईएस, माध्यम से किए जाएंगे। आईएफएमआईएस, एप्लीकेशन का उपयोग व्यक्तिगत किसी भी स्मार्ट फोन यथा एन्ड्राइड विडोज फोन आदि पर भी उपलब्ध होगा। सभी आहरण एवं संवितरण अधिकारी अपने अधीनस्थ शासकीय सेवकों की मेंपिंग का काम जल्द से जल्द पूर्ण कर ले। प्रशिक्षण कार्यक्रम में एटीओ दिनेश पारगी, शाह शेखावत, सहित कोषालय स्टॉफ ने ईएसएस मॉडयूल की जानकारी दी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.