अब अगर वाट्सएप पर डाली अश्लील व आपत्तिजनक सामग्री तो हो जाएगी एफआईआर, वाट्सएप के साथ मिलकर सरकार ने जारी की शिकायती ई-मेल आईडी

0

अब्दुल वली पठान, झाबुआ

सोशल नेटवर्किंग प्लैटफॉर्म पर अनचाहे मैसेजेस को रोकना आसान नहीं। इसके लिए अभी तक ब्लॉक या रिपोर्ट स्पैम ऑप्शन ही मौजूद थे, लेकिन अब वाट्सएप (WhatsApp) पर अनचाहे मैसेजेस पर लगाम लगाई जा सकती है. जी हां, डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम (DoT) वाट्सएप यूज़र (WhatsApp User) के लिए एक खास फीचर लेकर आए हैं। इस नए फीचर के जरिए आपत्तिजनक कंटेंट पर रोक लगाई जा सकेगी। अभी तक वाट्सएप (WhatsApp) पर आपत्तिजनक फोटोज़, कंटेंट और वीडियो भेजने वालों को सिर्फ ब्लॉक करने का ऑप्शन था, लेकिन अब ऐसा करने वालों पर डिपार्टमेंट ऑफ टेलीकॉम सख्त एक्शन ले रही है। इसके लिए आपको सिर्फ उन मैसेजेस का स्क्रीनशॉट मोबाइल नंबर सहित ccaddn-dot@nic.in इस ई-मेल आईडी पर मेल करना होगा।  DoT कंट्रोलर कम्युनिकेशन्स आशिष जोशी के ने खुद ट्वीट करके के ये जानकारी दी। उन्होंने कहा कि अगर किसी को अपमानजनक/ आपत्तिजनक और मौत की धमकी वाले व्हाट्सएप संदेश मिल रहे हैं तो वो मोबाइल नंबर सहित ccaddn-dot@nic.in पर हमें मेल करे। दूरसंचार ऑपरेटर्स पुलिस प्रमुखों के साथ मिलकर इस पर आवश्यक कार्रवाई करेंगे, तो अगर अब से आपको कोई भी वाट्सएप पर इस तरह के मैसेज भेजे तो आप अपनी शिकायत इस ई-मेल के जरिए टेलीकॉम डिपार्टमेंट तक पहुंचा सकते हैं।

)

नोट – अगर आप झाबुआ – अलीराजपुर जिले के मूल निवासी है ओर हमारी खबरें अपने वाट्सएप पर चाहते है तो आप हमारा मोबाइल नंबर 8718959999 को पहले अपने स्माट॔फोन मे सेव करे ओर फिर Live news लिखकर एक मेसेज भेज दे आपको हमारी न्यूज लिंक मिलने लगेगी

नोट : अगर पहले से हमारे मोबाइल नंबर 9425487490 से हमारी खबरें पा रहे हैं तो कृपया ऊपर वर्णित खबर पर न्यूज के लिए मैसेज न भेजे।

:)

 

Leave A Reply

Your email address will not be published.