झाबुआ Live के लिए पेटलावद से हरीश राठोड की रिपोर्ट ।
इंदोर की लोकायुक्त पुलिस ने अब से थोडी देर पहले पेटलावद की खंड शिक्षा अधिकारी ” शकुन्तला शंखवार” को साढे 13 हजार ₹ की रिश्वत लेते हुए आज उनके पेटलावद स्थित दफ्तर पर रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है । दरअसल झकनावदा संकुल के एक शिक्षक पूनमचंद कोठारी ने लोकायुक्त से शिकायत की थी कि बीईओ मैडम आकस्मिक निधि के आने वाले हर साल के 20 हजार रुपये के समायोजन हेतु जो कि कुछ सालों से पेंडिंग था के लिए 16 हजार रुपये मांग रही थी वह पहले ₹ 2500 दे चुका था ओर आज ₹ 13500 देने जाने के पहले उसने लोकायुक्त #एसपी इंदोर से संपक॔ कर लिया ओर यह छापा करवाया । शकुंतला शंखवार को लोकायुक्त पुलिस ने हिरासत मे ले लिया है