अनूप जलोटा-ऋचा शर्मा वनेश्वर धाम पर देंगे सुमधुर भजनों की प्रस्तुतियां

0

झाबुआ डेस्क। मध्यप्रदेश के साथ साथ भारत के अन्य राज्यों में भी भारत के धार्मिक स्वरूप को मजबूती प्रदान करने वाला आयोजन 5 अप्रैल को भव्य कलश यात्रा का साथ प्रारंभ होगा। समाजसेवी सुरेशचंद्र पूरणमल जैन ने बताया कि पिछले कई वर्षो से मिल रही प्रदेश वासियों की ऊर्जा उन्हें लगातार आयोजन को नए और विभिन्न धार्मिक स्वरूप देने लिए प्रेरित कर रही हैं । इस वर्ष भी प्रदेश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थल श्री वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पर आयोजित प्रदेश के इस धार्मिक महाकुंभ में कई अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कलाकार भारत की धार्मिक संस्कृति को मजबूती प्रदान करने के लिए एकत्रित होंगे। जैन ने जानकारी दी की आयोजन का उद्देश्य विश्व में लगातार अपनी स्थाई पहचान बना रही भारत की धार्मिक संस्कृति और परंपराओं को मजबूत करना हैं ।
कलश यात्रा से होगा प्रारंभ
साध्वी ऋतु पांडे के मुखारविंद से होगी श्री राम कथा
युवा समाजसेवी रिंकू जैन और जैकीं जैन ने बताया की इस बार ये आयोजन 5 अप्रैल से प्रारंभ होकर 13 अप्रैल तक चलेगा। प्रतिदिन सुबह हिंदू संस्कृति के नायक श्रीराम की कथा होगी वही प्रतिदिन शाम भजन गायन, धार्मिक नृत्य नाटिकाओं और रास लीलाओं से वातावरण ऊर्जामय होगा। ग्रामीण अंचलो से प्रतिदिन आने वाले भक्तों के लिए भव्य मेले का आयोजन किया जाएगा । इस बार श्रीराम कथा साध्वी ऋतु पांडे के मुखारविंद से होगी। कथा का समय प्रतिदिन प्रात: 10 से 1.30 बजे तक रहेगा। आयोजन के प्रारंभ में निकालने वाली कलशयात्रा को लेकर भी इस बार विशेष तैयारियां की गयी है। कलश यात्रा में कई अलग अलग दल भारत के कई प्रदेशों की झलकियां प्रस्तुत करेंगे। जानकारी अनुसार आयोजन की पवित्र कलश यात्रा 5 अप्रैल को मेघनगर के सुराणा कम्पाउंड से प्रात: 8 बजे प्रारंभ होगी, यात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से होती हुई वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान मंदिर पहुंचेगी, जगह जगह यात्रा का स्वागत नगरवासियों द्वारा किया जाएगा। गौरतलब है कि पूरे वर्ष नगर, प्रदेश और जिलेवासियों को इस भव्य धार्मिक आयोजन की बेसब्री से प्रतीक्षा रहती है।
इस बार अनूप जलोटा के साथ रिचा शर्मा भी होगी मंच पर
प्रतिदिन रात 9 बजे होने वाले कार्यक्रमों में इस बार 5 और 6 अप्रैल को भारतीय कला संस्थान मथुरा वृंदावन के स्वामी नंदकिशोर शर्मा द्वारा राधेकृष्ण की रासलीला की प्रस्तुति, 7 अप्रैल को प्रसिद्ध भजन गायक बाबू राजोरिया, प्रसिद्ध भजन गायक अनूप जलोटा 8 अप्रैल को, 9 अप्रैल को महावीर जयंती पर दिलीप बाफना और ग्रुप द्वारा जैन भजनो की भजन संध्या , 10 अप्रैल को ख्याति प्राप्त भजन गायक हमजद हयात साईंबाबा के भजनो को लेकर इस आयोजन में उपस्थित होंगे। 11 अप्रैल को श्री राम भक्त हनुमान जयंती पर ताल और कई सुपरहिट फिल्मों में गीत गा चुकी मुंबई की रिचा शर्मा कुछ फिल्मी गानों और मां के भजनों की मनमोहक प्रस्तुति को लेकर आयोजन में उपस्थित होगी। 12 अप्रैल को माता का जगराता करने के लिए राम लक्खा भजनों की प्रस्तुति देंगे। 13 अप्रैल को अखिल भारतीय कवि सम्मेलन जिसमे भारत के बड़े कवि ग्वालियर के प्रदीप चौबे, दिल्ली के लॉफ्टर किंग प्रताप फौजदार जो कई टीवी कार्यक्रमों में आज चुके हैं, मुंबई के आशकरण अटल, प्रतापगढ़ राजस्थान के पार्थ नवीन, डॉ भुवन मोहिनी उदयपुर, भोपाल की साबिया असर, जबलपुर के आशुतोष असर, जानी बैरागी, निसार और बडऩगर के प्रसिद्ध कवि पुष्पेंद्र जोशी मुख्य कवियों के रूप में रहेंगे। वनेश्वर मारुति नंदन हनुमान जयंती महोत्सव समिति ने प्रदेश, नगर और जिले वासियों से आयोजन में प्रतिदिन उपस्थित रहने का विनम्र आग्रह किया है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.