अनुठी पहल – सडक पर होने वाली मोतो को रोकने के लिऐ चायवालो के साथ चाय फर चर्चा
झाबुआ Live डेस्क के लिए ” विपुल पांचाल ” की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

चाय पर चर्चा अक्सर राजनीतिज्ञो का शगल है लेकिन इस अच्छे आइडिया को अब मध्यप्रदेश की झाबुआ पुलिस ने ” सड़क हादसो मे होने वाली मोतों को रोकने के लिए आज आयोजित की । एसपी महेशचंद्र जैन ने आज अपने कार्यालय परिसर मे चाय वालों के साथ चाय पर चर्चा की ओर उन्हें दज॔नो चायवालो को 18 बिंदुओ की अपील वाला एक ” बैनर” भी भेंट कर उसे अपनी दुकानों पर लगाने का आग्रह किया । चाय पर चर्चा मे एसपी पे कहा कि हमारे यहां सड़क हादसो मे कई जाने जाती है सैकडों जीवन तबाह हो जाते है ओर कई लोग आरोपी बनकर तो कई लोग पीडित बनकर परेशान होते है लेकिन अगर बुनियादी बातों पर ध्यान दिया जाये तो इन परेशानियों से बचा जा सकता है लोगों की जान बचाई जा सकती है ओर वह सारे बिंदु इस बैनर मे उपलब्ध है ।
