अलीराजपुर live न्यूज के लिए जोबट से पारस सिंह की रिपोर्ट
समान कार्य समान वेतन व् शिक्षा विभाग में सविलियन की माँग कर रहे अध्यापक संयुक्त मोर्चे का धरना प्रदर्शन 10वें दिन भी जारी रहा जिसमे भारी संख्या में अध्यापक ,संविदा शिक्षक तथा गुरुजियों भी शामिल रहे । इस अवसर पर विभिन्न संघो के पदाधिकारीयों ने संबोधित किया । शासकीय अध्यापक संघ के जिला अध्यक्ष अशोक बुधकन्त ने कहा जब तक सरकार हमारी माँगो समान कार्य समान वेतन व् शिक्षा विभाग में संविलियन को पूरा नही करती तब तक धरना प्रदर्शन जारी रहेगा। उन्होंने कहा सरकार में किसी भी दबाव के आगे अध्यापक संयुक्त मोर्चा नही झुकेगा । संविदा अध्यापक संघ के जिला सचिव लालसिंह डावर ने कहा भोपाल में हुये अध्यापक साथियो पर हुये लाठी चार्ज की हम कढ़े शब्दों में निंदा करते है ।संघ के हेमन्त सोनी ने भी संबोधित किया । आंदोलन के कारण विकास खण्ड की अधिकांस शालाए बन्द होने की कगार पर है । इस अवसर पर कैलाश रावत,अमन चौहान,दौलत चौहान,प्रमोद डावर,अरविंदर बघेल,प्रवीण प्रजापत ,राजू डुडवे,सवल बघेल,सिद्धार्थ सिसोदिया,इन्दर सिंह पटेल ,राजू डावर,वर्षा चौहान ,शीला रावत,नीलम देवड़ा ,पातल चौहान,प्रतिराज सोलंकी,बबलू सेन अध्यापक संघ मौजूद रहे ।
प्रमुख माँगे :-
1. शिक्षा विभाग में संविलियन ।
2. समान कार्य समान वेतन।
3.गुरुजियों को नियुक्ति दिनाक से वरिष्ठता ।
4. वरिष्ठ अध्यापको की प्राचार्य पद पर पदोन्नती।
आगामी रणनीति
25/09/2015 को भोपाल में अध्यापक मोर्चो द्वारा CM हाऊस का घेराव ।