अधूरी छोड़ी पुलिया में मिट्टी का भराव, पानी रुकने से कई घरों में भरा

0

अलीराजपुर जिले के कट्ठीवाड़ा जनपद क्षेत्र की पंचायत मोटी बड़ोई के तहत आने वाले ग्राम भूराआम्बा की स्कूल फलिया में एक अधूरी पड़ी पुलिया फलिया के लोगों के लिए जी-का-जंजाल बन चुकी है। दरअसल, इस पुलिया को निर्माण एजेंसी ने अधूरा ही छोड़ दिया और पुलिया के नीचे मिट्टी का भराव है। इसके चलते बीते दो दिनों से हो रही बारिश का पानी का निकास नहीं हो पा रहा है। नतीजा भरा हुआ पानी ग्रामीणों के घरों में घुस रहा है जिससे ग्रामीण परेशान है। गांव के कोदरसिंह किराड़, पंकज किराड़, जुगनू किराड़, सरचंद किराड़ एवं रमेश किराड़ ने बताया कि लगातार पानी आने और निकास न होने से स्कूल फलिया के सभी लोग परेशान है। निर्माण एजेंसी बिलकुल भी ध्यान नहीं दे रही है जिससे अब हालात यह हो गए हैं कि अब अगर एक घंटे भी बारिश हुई तो हमारे मकान व परिवार की सुरक्षा खतरे में पड़ जाएगी। तस्वीरे बयां कर रही है कि निर्माण एजेंसी लापरवाही बरती है, और समय रहते अगर प्रशासन ने मामले का संज्ञान नहीं लिया, तो अप्रिय स्थिति बन सकती है।

)

 

अगर आप आपने गांव-शहर में झाबुआ-अलीराजपुर लाइव की खबरें वाट्सएप पर चाहते हैं तो हमारे इस नंबर 9669487490 को अपने-अपने दोस्तों, परिजनों एवं विभिन्न समूहों के वाट्सएप ग्रुपों में एड कर लें।

Leave A Reply

Your email address will not be published.