अधिवक्ता पर हमले के विरोध में अभिभाषकों ने सौंपा ज्ञापन

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
इंदौर उच्च न्यायालय अधिवक्ता संघ के उपाध्यक्ष रितेश ईनानी पर विगत दिनो हुए प्राणघातक हमले के विरोध में आज पेटलावद के अभिभाषकों ने न्यायालयीन कार्य नहीं कर दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग की। अभिभाषक संघ ने घटना के एक सप्ताह बितने के बाद भी दोषियो की गिरफ्तारी नही होने पर पुलिस की कार्यप्रणाली की निंदा की। मुख्यमंत्री के नाम तहसीलदार एएस कनेश को प्रेषित ज्ञापन में जबलपुर के अधिवक्ता आलोक जैन पर प्राण घातक हमले तथा मंदसौर में थाना प्रभारियों द्वारा अभिवक्ताओं के साथ किए दुव्र्यवहार पर भी कडा रोष प्रकट करते हुए दोषियो पर कार्रवाई की मांगी गई साथ ही अधिवक्ताओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने हेतु शीघ्र शीघ्र एडव्होकट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने की मांग की। ज्ञापन का वाचन संघ के अध्यक्ष एएल व्होरा ने किया। इस अवसर पर अभिभाषक आरके चतुर्वेदी, एनके सोलंकी, अरूण शर्मा, अनिल देवडा, कैलाश चौधरी, निलेशसिंह कुशवाह, मनोज पुरोहित, बलदेवसिंह राठौर, रविराज पुरोहित, राजेश यादव, जितेन्द्र जायसवाल, रूपम पटवा, दुर्गेश पाटीदार, राजेश यादव, भूपेन्द्र चंद्रावत आदि अभिभाषक उपस्थित थे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.