अधिकारियों से मिले आश्वासन पर सरपंच ने भूख हड़ताल समाप्त

0

झाबुआ लाइव के लिए पेटलावद से हरीश राठौड़ की रिपोर्ट-
 ग्राम पंचायत जामली मे अतिक्रमण हटाने को लेकर पिछले चौदह दिनों से चल रही हड़ताल शनिवार को समाप्त हुई। मालूम है कि ग्राम के सरपंच अंबाराम वसुनिया ईंट भट्टों के अवैध अतिक्रमण को हटाने के लिए भूख हड़ताल पर बैठे थे। चौदह दिन तक चली भूख हड़ताल के बीच सरपंच की तबीयत भी बिगड गई थी। मामले को ध्यान में रखते हुए एसडीएम पेटलावद ने शनिवार को पटवारी, गिरधावर को मौके पर भेजकर सरपंच एवं ग्रामीणों से मामले की चर्चा कर भूख हड़ताल समाप्त करने के दिशा निर्देश दिए। गिरधावर, पटवारी भगवानलाल पाटीदार ने सरपंच एवं ग्रामीण को अवैध अतिक्रमण की भूमि पर पड़ी मिट्टी उठाने एंव आगे से इस भूमि सर्वे नंबर 137 पर कोई अवैध अतिक्रमण न होने का आश्वासन दिया। उनके इस आश्वासन पर सरपंच अंबाराम वसुनिया ने भूख हड़ताल समाप्त की। इस अवसर पर ठाण्ब्रजभूषण सिंह राठौर, गुलाबचंद पाटीदार, बाबूलाल पाटीदार, रमेशचंद्र पाटीदार, नंदलाल पाटीदार, नंदा मंडोर, बहादुर आदि ग्रामीणों का सराहनीय सहयोग रहा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.