अतिथि शिक्षकों का सरकार की वादाखिलाफी को लेकर 26 को उग्र प्रदर्शन

0

अलीराजपुर लाइव के लिए सोंडवा से योगेन्द्र राठौड़ की रिपोर्ट-
संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ के प्रांतीय आव्हान पर सरकार की वादाखिलाफी के विरोध स्वरुप अपनी लंबित मांगों के संबंध में सोंडवा ब्लाक के अतिथि शिक्षकों की सोमवरार को 11.30 बजे सोंडवा मैदान में रखी गई। बैठक में अतिथि शिक्षकों द्वारा बार-बार आवेदन करने की प्रक्रिया खत्म करने और वेतन बढ़ाने की मांग की। शिक्षा मंत्री के द्वारा 18 व 19 जनवरी को 10 लोगों की कमेटी गठित करने का आश्वासन दिया गया था, जो आज तक नहीं बनाई गई। साथ हर समय शिक्षकों से झूठे वादे किए जा रहे हैं और गुमराह किया जा रहा है। बैठक में उपस्थित अतिथि शिक्षक संयुक्त अतिथि शिक्षक संघ द्वारा यह निर्णय लिया गया कि यदि मांगों का निराकरण नहीं होता है तो आगामी 26 सितंबर को उग्र आंदोलन कर जिला मुख्यालय पर रैली निकाली जाएगी जिले में सभी अतिथि शिक्षक साथियों से निवेदन किया कि अधिक से अधिक संस्था में उक्त आयोजन शामिल हो। संघ के रुस्तम सिंह भिंडे, आजमसिंह चौहान, अमित कनेश, रामसिंह तोमर, कुशलसिंह मंडलोई आदि ने भाग लिया।

Leave A Reply

Your email address will not be published.