अजीबो गरीब डाक्टर ; स्वच्छता अभियान मे शामिल होने से किये इंकार ; एसडीएम से बोले आप मुझ पर दबाव नहीं डाल सकते

0

झाबुआ Live के लिए थादंला से रितेश गुप्ता की EXCLUSIVE रिपोर्ट ।

थांदला – स्थानीय सामुदायीक स्वास्थ्य कैन्द्र पर पदस्थ प्रसुती एवं स्त्री रोग विशेषज्ञ डा.प्रदीप भारती ने स्वच्छता अभियान का हिस्सा बनने से किया इन्कार साथ ही अनुविभागीय अधिकारी सत्यनाराण दर्रो के साथ अभद्रता भी की । स्वच्छता सर्वेक्षण 2018 के तहत आयोजित कार्यक्रम के चलते आयोजित कार्यक्रम के दौरान प्रशासन ,जन प्रतिनिधी ,अधिकारी कर्मचारी एवं स्कूली बच्चे सफाई करने सामुदायीक स्वास्थ्य कैन्द्र पंहुचे परन्तु अस्पताल में पदस्थ डा.भारती द्वारा अभियान का हिस्सा बनने व झाडु तक हाथ में लेने से इंकार कर दिया । यही नही अनुविभागीय अधिकारी के समक्ष जवाब देते हुए साफ साफ कह दिया की यह मेरा काम नही जिनका काम है वे करे । एक ओर जहा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी सहीत पुरा देश स्वच्छता का राग अलाप रहा है तो वही दुसरी ओर ये जनाब इस अभियान को अपना काम ना बताते हुए स्वच्छता अभियान से पल्ला झाड़ लिया। एस.डी.एम एस.एन.दर्रो ने डा.भारती पर कार्यवाही करने हेतु तुरंत जिला कलेक्टर एवं सि एच एम को मामले की जानकारी दी।

रात्री कालीन सेवा नही दि जाती है

डा. जिसे भगवान माना जाता है एवं जो किसी भी समय आये मरिज की सेवा करना अपना धर्म मानता है वही व्यक्ति अगर येचस्पा कर दे कि रात्री में किसी प्रकार कि सेवा नही दि जायगी तो मरिज कहा जाएगा। डा.भारती ने अपने सरकारी निवास के बाहर लगे बोर्ड पर साफ साफ निर्देश लिखे है कि वे रात्री में वे किसी भी मरिज का इलाज नही करेगें व रात्री कालीन सेवा नही दि जाती है। जिससे स्पष्ट है कि अगर कोई प्रसुता या अन्य स्त्री रोगी पिड़ीता रात्री 9 बजे बाद बिमार होती है तो उन्है रात्री के समय इन साहब के द्वारा किसी प्रकार का उपचार नही दिया जावेगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.