अंतर्राष्ट्रीय कराते चैम्पियनशीप में स्मृति ने सिल्वर मेडल जीत, खवासा की बढ़ाई शान

0

झाबुआ लाइव के लिए खवासा से अर्पित चोपड़ा की रिपोर्ट- ग्रामीण इलाकों में भी प्रतिभा की कमी नही है तथा साथ ही ग्रामीण इलाकों की प्रतिभा में भी किसी से कम नहीं हैं। छोटे से कस्बे खवासा में रहने वाली छात्रा स्मृति ने कर दिखाया। छात्रा स्मृति व्यास ने एसएजी इंडोर स्टेडियम पणजी(गोवा) प्रथम ओपन इंटरनेशनल कराते चैम्यिनशीप में भाग लिया। खेल का आयोजन 9 से 11 दिसंबर तक हुआ, जिसमें बांग्लादेश, नेपाल, जापान, श्रीलंका, हांककांग, थाइलैंड, कजाकिस्तान व कई देशों से खिलाड़ी आए थे तथा उसी चैम्पियनशिप में खवासा के बचपन स्कूल की छात्रा स्मृति संजय व्यास ने भी हिस्सा लेते हुए करातेे में द्वितीय स्थान जीत हासिल करते हुए सिल्वर मेडल प्राप्त किया जिससे स्कूल सहित नगर का भी नाम रोशन किया है।
स्मृति व्यास की इस बड़ी उपलब्धी पर बचपन स्कूल के प्राचार्य भारत सिंह झाला, कमलेश श्रोत्रिय, राहुल प्रजापति, कुसुम कटकानी, खुशबू त्रिवेदी, संजय व्यास सहित पत्रकार जीतू सेन, सम्राट चोपड़ा,दीपक सिसौदिया, अन्ना सिसौदिया, शानू सिसौदिया सहित बचपन स्कूल के छात्र छात्रा द्वारा स्थानीय बस स्टैंड पर पुष्पमाला से स्वागत करते हुए नगर की शान स्मृति व्यास को ढोल ढमाकों के साथ घर पहुंचाया गया तथा इसके साथ ही नगर के नागरिकों ने हर्ष व्यक्त कर बधाइयां देते हुए स्मृति के लिए उज्जवल भविष्य की भी कामना की।

Leave A Reply

Your email address will not be published.