झाबुआ। सभी जिला अधिकारी को क्लेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिले को खुले में शोच से मुक्त करने के लिए एक ग्राम पंचायत आवंटित कर दी है। एवं सभी को निर्देशित किया कि आप ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। यदि हितग्राही स्वयं शोचालय का निर्माण करता है तो उसे 12 हजार रूपये दिये जायेगें। यदि हित ग्राही इच्छुक नहीं है,तो ग्राम पंचायत के माध्यम से शोचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। ग्राम पंचायत कार्य कर वाती है। तो सबंधित एजेंसी वेंडर एंव मजदूर को मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। दोनों में से जिस भी तरीके से हो, शोचालय निर्माण कार्य करवाये। ग्राम पंचायत को खुले में शोच मुक्त कर वाना है। इसके लिए हर घर में शोचालय बन जाये। ग्रामीण स्तर के अमले को हर सप्ताह सिर्फ एक ही ग्राम पंचायत पर फोकस करके कार्य करवाये। हर रविवार को जिलों में एक ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी। संासद आदर्श ग्राम हरिनगर में होने वाले सभी कार्य संबधित अधिकारी तीव्र गति से पूर्ण करवाए। सभी जनपद सीईओ अपने जनपद के स्मार्ट विलेज की कार्य योजना प्रस्तुत करें। यह बात कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागकर समयावधि पत्र, जनसुनवाई जनशिकायत एवं सी.एम.हेल्प लाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए।
Trending
- आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी ग्राम सातसेरा से पकड़ी अवैध शराब
- ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकार दी
- पेटलावद में VHP दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
Prev Post