झाबुआ। सभी जिला अधिकारी को क्लेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने जिले को खुले में शोच से मुक्त करने के लिए एक ग्राम पंचायत आवंटित कर दी है। एवं सभी को निर्देशित किया कि आप ग्रामीणों को शौचालय निर्माण के लिए प्रेरित करें। यदि हितग्राही स्वयं शोचालय का निर्माण करता है तो उसे 12 हजार रूपये दिये जायेगें। यदि हित ग्राही इच्छुक नहीं है,तो ग्राम पंचायत के माध्यम से शोचालय निर्माण कार्य पूर्ण करवायें। ग्राम पंचायत कार्य कर वाती है। तो सबंधित एजेंसी वेंडर एंव मजदूर को मजदूरी का भुगतान किया जाएगा। दोनों में से जिस भी तरीके से हो, शोचालय निर्माण कार्य करवाये। ग्राम पंचायत को खुले में शोच मुक्त कर वाना है। इसके लिए हर घर में शोचालय बन जाये। ग्रामीण स्तर के अमले को हर सप्ताह सिर्फ एक ही ग्राम पंचायत पर फोकस करके कार्य करवाये। हर रविवार को जिलों में एक ग्राम पंचायत को ओडीएफ घोषित करने की कार्यवाही की जाएगी। संासद आदर्श ग्राम हरिनगर में होने वाले सभी कार्य संबधित अधिकारी तीव्र गति से पूर्ण करवाए। सभी जनपद सीईओ अपने जनपद के स्मार्ट विलेज की कार्य योजना प्रस्तुत करें। यह बात कलेक्टर डाॅ.अरूणा गुप्ता ने संबंधित अधिकारियों को समयावधि पत्रो की समीक्षा बैठक में दिए। बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत अर्जुनसिंह डावर सहित जिला अधिकारी एवं शासकीय सेवक उपस्थित थे। बैठक में विभागकर समयावधि पत्र, जनसुनवाई जनशिकायत एवं सी.एम.हेल्प लाइन की समीक्षा की गई एवं आवश्यक निर्देश दिए।
Trending
- फुलमाल में होगा विशाल हिन्दू सम्मेलन का आयोजन
- यातायात संबंधी जानकारियां नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनमानस को दी गई
- यातायात के नियमों के प्रति जागरुकता नुक्कड़ नाटक से किया जागरूक
- पशु आहार की आड़ में ले जाई जा रही थी करीब 1.20 करोड़ की अवैध शराब जब्त
- गाँव जाने का कहकर घर से निकला युवक वापस नहीं लौटा, पुलिस ने दर्ज किया गुमशुदगी का मामला
- अवैध धर्मांतरण पर रोक की मांग को लेकर सोंडवा में ज्ञापन सौंपा गया
- पिटोल के ग्राम घाटिया में गौकशी को लेकर हिंदू संगठनों का प्रदर्शन
- पुलिस ने मोडिफाइड साइलेंसर निकाले, चालानी कार्रवाई की
- बरझर में तेंदुए की दहशत: मादा तेंदुआ और दो शावकों ने बढ़ाई चिंता, रात होते ही घरों में कैद हो रहे ग्रामीण
- पुलिस की बड़ी कार्रवाई, एक करोड़ से अधिक की अवैध शराब से भरा ट्रक पकड़ा
Prev Post