सांसद कांतिलाल भूरिया आज लोकसभा सदस्य के रूप में शपथ लेंगे

0
कांतिलाल भूरिया
कांतिलाल भूरिया

झाबुआ। रतलाम-झाबुआ ओर अलीराजपुर संसदीय क्षेत्र के नव निर्वाचित संासद कांतिलाल भूरिया आज झाबुआ से दोपहर 1 बजे नई दिल्ली के लिए रवाना हुए। वे 26 गुरूवार को प्रातः 11 बजे लोकसभा में सांसद के रूप में शपथ ग्रहण करेंगे। उक्त जानकारी देते हुए जिला कांग्रेस प्रवक्ता हर्ष भट्ट ने बताया कि आज सुबह मोबाइ्र्र्रल पर अखिल भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी ने भूरिया से करीब 15 मिनट तक बातचीत की तथा उन्हें इस एतिहासिक जीत पर बधाई और शुभकामनांए दी। भूरिया ने सोनिया की प्रशंसा करते हुए लोकसभा उपचुनाव के लिये उन्हें दिए गए आशीर्वाद के लिए उनके प्रति कृतज्ञता व्यक्त की। भूरिया ने कहा कि उन्हीें की प्रेरणा से कांग्रेस पार्टी रतलाम-झाबुआ-अलीराजपूर संसदीय लोकसभा उपचुनाव में चुनोतीपूर्ण उपचुनाव जीतने में पूरी तरह सफल हुए। भट्ट ने जानकारी देते हुए बताया कि लोकसभा शपथ ग्रहण करने के पश्चात् भूरिया अपने संसदीय क्षेत्र के तीनों जिलों में मतदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करने के लिये शहर-कस्बों और ग्रामों में जाएंगे। इस संबंध में विस्तृत कार्यक्रम जिला अध्यक्षों एवं कांग्रेस पदाधिकारियों द्वारा तैयार किया जा रहा है।

Leave A Reply

Your email address will not be published.