for jhabua live ritesh gupta
थांदला। सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर मे चारों ओर गंदगी का साम्राज्य नजर आ रहा है। नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सफाईकर्मी अपनी जायज मांगो के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार से सामूहिक हड़ताल पर रहे, जिसके चलते नगर में प्रातः सफाई नही हुई व चोराहो पर कचरों का अंबार लगा रहा। परिषद पर सफाईकर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने पूर्व में भी अपनी मांगो के लिए हड़ताल की थी, किंतु प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के मोखिक आदेश से हड़ताल वापस ले ली थी, बावजूद उसके आज पर्यन्त तक निराकरण नही हुआ। सफाई कर्मियों की प्रमुख मांग है कि दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण किया जाए तथा कलेक्टर दर पर वेतन व जो सफाईकर्मी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है, उन्हे इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जाए व साथ ही सेवा बस्ती के समीप मछली व मटन मार्केट को हटाया जाए। साथ ही सफाई हेतु निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही उनसे काम लिया जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के ठेका पद्धति पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी को विगत 4 माह से वेतन नही मिलने से वह हड़ताल पर रहे। स्वास्थ्य सफाईकर्मी संघ के दशरथ हटिला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से वेतन न मिलने से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
कर्मचारीयों की उदासीनता
हडताल के पूर्व भी परिषद एवं नगर पंचायत कर्मचारियो की उदासीनता के चलते नगर मे सफाई के कोई ठिकाने नहीं है न समय पर नालियो की सफाई हो रही थी न ही कालोनियों मे सफाई, फिर उपर से सफाई कर्मियों की हड़ताल ने नगर में गंदगी का अम्बार लगा दिया। नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में 10 स्थाई कर्मचारी व 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत है, जिन पर समय-समय पर नगर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा है। पूर्व में भी सफाई कामगारों में आयोग के अध्यक्ष को भी अपनी मांगो के संदर्भ में ज्ञापन सोंपा था, किंतु निराकरण नही हुआ।
Trending
- खाटला बैठक के माध्यम से ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों, साइबर अपराध एवं जनकल्याणकारी योजनाओं के प्रति जागरूक किया
- आबकारी विभाग की बड़ी कार्यवाही : ग्राम सातसेरा में घर के अंदर छिपा रखी थी 2.68 लाख रुपये से अधिक की अवैध शराब
- लूट एवं डकैती के मामलों में फरार ₹5,000 के इनामी स्थाई वारंटी को गिरफ्तार किया
- मिशन D:3 के तहत हुई शादी में पहुंचे एसपी, ना डीजे बजा ना शराब परोसी
- पूरे विकासखंड में शासकीय कन्या उमावि रामा का परीक्षा परिणाम रहा उत्कृष्ट
- काला बैग लेकर पुलिस जैसी वर्दी में बामनिया में घूम रहा था संदिग्ध
- हत्या के 5 आरोपियों को कोर्ट ने सुनाई आजीवन कारावास की सजा, अर्थदंड से किया दंडित
- बिना सूचना के मुख्यालय नहीं छोड़ सकेंगे अधिकारी-कर्मचारी, छुटि्टयां भी रद्द
- संघ शिक्षा वर्ग का भूमिपूजन कार्यक्रम व ध्वज स्थापना साथ हुआ संपन्न
- खाटला बैठक में ग्रामीणों को बाल विवाह के प्रति जागरूक किया, इसके दुष्परिणाम बताए
Next Post