for jhabua live ritesh gupta
थांदला। सफाई कर्मियों की हड़ताल के चलते नगर मे चारों ओर गंदगी का साम्राज्य नजर आ रहा है। नगर परिषद व स्वास्थ्य विभाग में पदस्थ सफाईकर्मी अपनी जायज मांगो के निराकरण की मांग को लेकर मंगलवार से सामूहिक हड़ताल पर रहे, जिसके चलते नगर में प्रातः सफाई नही हुई व चोराहो पर कचरों का अंबार लगा रहा। परिषद पर सफाईकर्मियों ने आरोप लगाते हुए कहा कि उन्होने पूर्व में भी अपनी मांगो के लिए हड़ताल की थी, किंतु प्रशासन व जनप्रतिनिधियों के मोखिक आदेश से हड़ताल वापस ले ली थी, बावजूद उसके आज पर्यन्त तक निराकरण नही हुआ। सफाई कर्मियों की प्रमुख मांग है कि दैनिक वेतन भोगियों का नियमितीकरण किया जाए तथा कलेक्टर दर पर वेतन व जो सफाईकर्मी गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन कर रहे है, उन्हे इंदिरा आवास उपलब्ध कराया जाए व साथ ही सेवा बस्ती के समीप मछली व मटन मार्केट को हटाया जाए। साथ ही सफाई हेतु निर्धारित मापदंड के अनुरूप ही उनसे काम लिया जाए। वहीं स्वास्थ्य विभाग के ठेका पद्धति पर काम करने वाले सफाई कर्मचारी को विगत 4 माह से वेतन नही मिलने से वह हड़ताल पर रहे। स्वास्थ्य सफाईकर्मी संघ के दशरथ हटिला ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग में लंबे समय से वेतन न मिलने से परिवार के सामने रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है।
कर्मचारीयों की उदासीनता
हडताल के पूर्व भी परिषद एवं नगर पंचायत कर्मचारियो की उदासीनता के चलते नगर मे सफाई के कोई ठिकाने नहीं है न समय पर नालियो की सफाई हो रही थी न ही कालोनियों मे सफाई, फिर उपर से सफाई कर्मियों की हड़ताल ने नगर में गंदगी का अम्बार लगा दिया। नगर परिषद में सफाई कर्मी के रूप में 10 स्थाई कर्मचारी व 44 दैनिक वेतनभोगी कर्मचारी कार्यरत है, जिन पर समय-समय पर नगर की सफाई व्यवस्था का जिम्मा है। पूर्व में भी सफाई कामगारों में आयोग के अध्यक्ष को भी अपनी मांगो के संदर्भ में ज्ञापन सोंपा था, किंतु निराकरण नही हुआ।
Trending
- जोबट में रहने वाले अध्यापक के घर डेढ़ लाख से ज्यादा की चोरी
- सरपंच सहित पंचायत प्रतिनिधियों ने एसडीएम जैन का सम्मान कर दी विदाई
- पैथोलॉजी लैब निर्माण में सरपंच ने लगाए घटिया सामग्री उपयोग करने के आरोप, जांच और राशि रोकने की बात कही
- आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिका के नियुक्ति आदेश को लेकर अवैध वसूली का आरोप, वीडियो आयोजन सामने
- सरकारी जमीन पर लगाई बगिया, तहसीलदार के निर्देश पर पौधे उखाड़े गए
- सोंडवा विकासखंड में स्वच्छता ही सेवा पखवाड़ा मनाया, शपथ ली
- आलीराजपुर जिले में रेलवे स्टेशन का नाम बदलने की उठी मांग, ग्रामीणों ने समस्याओं से कराया अवगत
- आलीराजपुर जिले की जोबट तहसील में वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, सुनिए क्या कह रहे हैं अधिकारी
- जोबट में फर्नीचर दुकान पर वन विभाग ने छापा मारा
- पीएम मोदी की सभा के लिए ग्रामीणों को ले रही बस ने बच्चे को रौंदा, अस्पताल में हुई मौत
Next Post