झाबुआ लाइव के लिए थांदला से रितेश गुप्ता – पद्मावती तट स्थित शमशान घाट स्वर्ग वाटिका के जीर्णोद्धार का कार्य तेज गति चल रहा है। स्वर्ग वाटिका पर अंतिम संस्कार स्थल पर शेड, बैठने के लिए सीढ़ीनुमा बैठक, नहाने हेतु स्नानागृह पानी हेतु ट्यूबवेल एवं लकडि़यों हेतु गोदाम लगभग बन कर मूर्तरुप मे आ चुके है। थांदला चेरीटेबल ट्रस्ट द्वारा जन सहयोग से जीर्णोद्धार का कार्य किया जा रहा है। ट्रस्ट के अनिल भंसाली ,राजीव सोनी, मयूर तलेरा, विपिन नागर, विजय भिमावत समेत 25 से अधिक सदस्यों द्वारा सक्रिय भागीदारी कर जीर्णोद्धार हेतु अथक प्रयास किए जा रहे है। पूर्व मे शमशान घाट को सुव्यवस्थित करने हेतु लायंस क्लब द्वारा अपने प्रयास किए। लायंस क्लब के पूर्व अध्यक्ष समरथमल तलेरा, प्रकाष पाटीदार, सांवलिया सोलंकी, बद्रीलाल गुप्ता ,किषोर पडियार, ओम प्रकाष बजाज, आर.सी धनवारिया समेत सदस्यों द्वारा भी जीर्णोद्धार हेतु प्रयास किए गए।
दयनीय स्थिति थी शमशान घाट की
जीर्णोद्धार के पूर्व शमशान घाट की हालत दयनीय थी। घाट पर बैठने, दाह सस्ंकार करने, स्नान करने की समुचित व्यवस्थाओ का अभाव था। स्नानागृह पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो चुके थे। स्नान हेतु पानी की व्यवस्था का अभाव था। घाट के आस पास फैली गंदगी की वजह से अतिंम सस्ंकार हेतु पहुचने वाले लोग बदबू एवं गंदगी से परेशान हो जाते थे।
वाटिका के रुप मे बनेगा शमशान घाट
ट्रस्ट के सदस्यों ने बताया कि जीवन के अंतिम विश्राम शमशान घाट को स्वर्ग वाटीका के रुप मे तैयार किया जा रहा है। स्वर्ग वाटीका के चारों ओर बाउंड्रीवाल बनाई जा चुकी है। अंतिम सस्कार स्थल पर ष्शेड बने हुये ष्शेड मे ष्शवदाह की गई व्यवस्था से कम लकडि़यों मे शव दाह किया जा सकेगा। वही स्नाना गृह मे नल एवं षावर की व्यवस्था की जा रही है। पेवर एवं पौधारोपण कर स्वर्ग वाटिका को वाटीका के रुप मे तैयार किया जाएगा। ट्रस्ट के सदस्यों ने नगर वासियों से जीर्णोद्धार के लगातार चलते रहने हेतु जन सहयोग करने हेतु निवेदन किया है। ताकि शीघ्र कार्य पूर्ण हो जाए।
Trending
- कार और बाइक की टक्कर में युवक की मौत, एक घायल
- कद्दावर कांग्रेसी नेता महेश पटेल आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त,
- राष्ट्र शक्ति जैसे नारों के साथ एबीवीपी ने राष्ट्रीय युवा दिवस के उपलक्ष्य में निकाली शोभायात्रा
- कैबिनेट मंत्री भूरिया ने शासकीय उमावि में निःशुल्क साइकिल का वितरण किया
- उत्कृष्ट विद्यालय की पूर्व छात्रा परिधि जैन जीव कल्याण के लिये संयम पथ अपनाएगी
- कार पलटने से युवक की मौत, पढ़िए कहां हुआ हादसा
- डावर क्रिकेट क्लब ने जीता क्रिकेट टूर्नामेंट, जनप्रतिनिधियों ने दिए पुरस्कार
- सेजवाडा आईटीआई कॉलेज में बनाए गए 40 लर्निंग लाइसेंस
- स्कूलाें में जाकर विद्यार्थियों को दी यातायात नियमों की जानकारी
- उत्कृष्ट विद्यालय में प्रेरणा उत्सव के तहत 17 जनवरी को नृत्य नाटिका का आयोजन होगा