झाबुआ। जिले में मलेरिया पीड़ितों में इजाफे के चलते कलेक्टर बी.चन्द्रशेखर के मार्गदर्शन में जिले के अति मलेरिया प्रभावित 399 ग्रामों की विशेष रैपीड फीवर सर्वे कार्ययोजना तैयार की गई है। जिनमें मेघनगर ब्लाक के 38, पेटलावद ब्लाक के 71, राणापुर ब्लाक के 76, कल्याणपुरा के 68, रामा के 85 तथा थांदला के 76 ग्राम को चयनित किया जाकर इन ग्रामों में माह अप्रैल, मई एवं जून में पाक्षिक सर्वे कार्य कराया जाना है। अप्रैल 2015 से सभी छः ब्लाकों के चिन्हित ग्रामों में विशेष रैपीड फीवर सर्वे अभियान चलाया जा रहा है। जिसमें स्वास्थ्य कार्यकत्र्ता एवं आशा द्वारा घर-घर जाकर बुखार रोगियों की खोज कर बुखार रोगियों की रक्तपटी बनाई जा रही है। तथा मलेरिया पीडित पाए जाने पर उन्हंे मौके पर ही समूल उपचारित किया जा रहा है। साथ ही इस अभियान के साथ-साथ लार्वा सर्वे कार्य भी किया जाएगा, जिसके अन्तर्गत कंटेनर का निरीक्षण किया जा रहा है। जिन कंटेनर में लार्वा पाया जाता है उन्हें खाली करवाया जा रहा है। साथ ही रुका हुआ पानी की निकासी एवं टेमोफाॅस भी डाला जाएगा। मलेरिया रोग से बचाव, नियंत्रण एवं उपचार की संबंधित ग्रामों में चर्चा कर रोग प्रतिरोधक कार्यवाही सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा जन समुदाय को मलेरिया एवं डेंगु रोग से बचाव हेतु लोगों से अपील की है
Trending
- PM मोदी के कार्यक्रम के मद्देनजर पेटलावद में नवागत SP का दौरा
- नवागत पुलिस अधीक्षक रघुवंश कुमार सिंह की प्रथम अपराध समीक्षा बैठक हुई
- वादे पूरे न होने पर सहकारिता कर्मचारी अनिश्चितकालीन हड़ताल पर, खाद-बीज और राशन वितरण ठप
- झाबुआ के नए एसपी होंगे 2012 बैच के आईपीएस शिवदयाल सिंह, पदभार किया ग्रहण
- विद्युत कर्मचारी संगठन की डीसी स्रोत की बैठक हुई
- गायत्री गोपाल गोशाला में किया पौधारोपण, आय-व्यय का ब्योरा भी दिया
- नवागत एसपी ने आलीराजपुर पुलिस अधीक्षक का पदभार ग्रहण किया
- 14वे नवरात्रि महोत्सव को लेकर श्री संकट मोचन मित्र मंडल की बैठक सम्पन्न
- सांसद अनीता नागरसिंह चौहान ने ‘वोकल फॉर लोकल’ पर की बैठक, व्यापारियों को किया संबोधित
- विभिन्न समाजों के धर्म प्रमुखों ने ली बाल विवाह रोकथाम की शपथ