झाबुआ। जब तक समाज का गरीब तबका जागरूक नही होगा तब तक शासकीय योजनाओं का लाभ मिलना मुश्किल है शासन ने करोडो रुपयो का फंड अल्पसंख्यक समुदाय के लिए सुरक्षित किया है लेकिन जानकारी के अभाव मे गरीब वर्ग योजना का लाभ नही उठा पाता है ओर करोडो रुपया लेप्स हो जाता है।निगरानी समिति शासकीय योजनाओं का लाभ समाज के अंतिम व्यक्ति पहुंचे इसके लिए देश भर मे सम्मेलन ओर मिटिंग आयोजित कर समाज के गरीब तबके को जागरूक करने का प्रयास कर रहे हैं योजनाओं की जानकारी वेबसाइट पर उपलब्ध है सम्मेलन की अध्यक्षता करते हुए मुस्लिम अल्पसंख्यक कल्याण समिति के प्रदेश अध्यक्ष खुर्शीद मंसूरी ने कहा कि शिक्षा के अभाव में अल्पसंख्यक (मुस्लिम) वर्ग शासन की योजनाओं का लाभ नहीं ले पाता है।इसके लिए हमें शिक्षा की ओर विशेष ध्यान देना होगा। हम मध्यप्रदेश के प्रत्येक जिले में सम्मेलन आयोजित कर जागरूकता अभियान चला रहे हैं ओर योजनाओं की जानकारी के फोल्डर भी उपलब्ध करवा रहे हैं।शासन ने 17 हजार करोड से अधिक राशि अल्पसंख्यक वर्ग के विकास के लिए मंजुर की है इसके लाभ के लिए अल्पसंख्यक समुदाय को आगे आना होगा।इस अवसर पर जहिर सैयद, कालम शेख, वसीम सैयद, करीम शेख, रिजवान खान, ओवेस अकील, सलमान बागवान, शाहरूख बागवान, नासिर बागवान, तोसीफ कुरैशी, एहसान सैयद, मोईन दाउद, सोयब खान, भुरू भाई, शादाब भाई आदि उपस्थित थे।
Trending
- देवप्रबोधनी एकादशी पर माता तुलसी एवं सालिग्राम की विधि विधान से पूजा की गई
- ‘बेटी बचाओ–बेटी पढ़ाओ’ अभियान के तहत रंगोली व भाषण प्रतियोगिता का आयोजन हुआ
- रेत से भरे 7 डंपरों पर कार्यवाही, 1 को छोड़ा, कार्रवाई संदेह के घेरे में नजर आई
- छकतला मंडल में उत्साह के साथ निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के शताब्दी कार्य वर्ष का पथ संचलन
- राष्ट्रीय एकता, अखंडता और सुरक्षा संकल्प के साथ ‘एकता दौड़’ का हुआ आयोजन
- आबकारी विभाग पकड़ी 56 पेटी अवैध शराब, प्रकरण दर्ज किया
- नानपुर में निकला विशाल पथ संचलन, सैकड़ों स्वयं सेवकों ने लिया भाग
- कांटीजेंसी पर काम कर रहे सफाईकर्मियों को हटाया तो समर्थन में हड़ताल पर उतर गए सभी कर्मचारी
- एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई