झाबुआ। पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं पूर्व सांसद कांतिलाल भूरिया के पुत्र डाॅ.विक्रांत भूरिया ने आज अपने साथियों के साथ स्थानीय पुलिस थाने पर पहुंच कर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष नंदकुमार चोहान के विरूद्व इलेक्ट्रोनिक मीडिया एवं प्रिंट मीडिया में दिए गए मनगढंत एवं बचकाना बयान के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग करते हुए एक आवेदन पत्र सोंपा इस आवेदन पत्र के माध्यम से डाॅ.भूरिया ने कहा कि मैं डाॅ.विक्रांत भूरिया निवासी गोपाल कालोनी झाबुआ में वरदान हाॅस्पिटल का संचालन करता हूं तथा मेरे मित्र राजेन्द्र पिता हमीरमल कासवा निवासी गोपाल कालोनी झाबुआ में निवासरत होकर मेरे उनसे मित्रतापूर्ण संबंध हैं। पेटलावद में 12 सितंबर को विस्फोटक पदार्थों के संग्रहण से हुए भीषण ब्लास्ट का मुख्य आरोपी राजेन्द्र पिता शांतिलाल कासवा निवासी पेटलावद का होकर मेरा उससे कोई संबंध नहीं है और प्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार चोहान ने इलेक्ट्रोनिक मीडिया ओर अनेक प्रमुख अखबारों में पेटलावद ब्लास्ट के आरोपी राजेन्द्र शांतिलाल कासवा के साथ संबंध होने के झूठे आरोप लगाए। जिससे मेरी व मेरे पिता कांतिलाल भूरिया की स्वच्छ राजनैतिक छविीको क्षति पहुंचाई जा रही है। इस आरोप के कारण मुझे एवं मैरे परिवार को काफी मानसिक प्रताड़ना झेलना पड़ रही है। जबकि मेरा आरोपी राजेन्द्र शांतिलाल कासवा से कोई संबंध नहीं है। मध्यप्रदेश भाजपा अध्यक्ष नंदकुमार के खिलाफ तत्काल प्रकरण दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया जाए। दोषी व्यक्तियों के विरूद्व तत्काल प्रकरण दर्ज किया जाए व जान-माल की रक्षा के साथ समाचार पत्रों एवं टी.वी. चैनलों पर दुष्प्रचार को तत्काल रोका जावें।डाॅ. भुरिया ने थाना प्रभारी श्रीबघेल को अपना आवेदन सोंपा तथा जल्द से जल्द एफआईआर दर्ज कर कार्यवाही करने की मांग की। इस अवसर पर गौरव सक्सेना, वरूण मकवाना, वसीम सैयद, जय मुनिया, ऋषि डोडियार, विनय भाबोर, प्रकाश बामनिया, युवराजसिंह गेहलोत, आदि उपस्थित थे।
Trending
- सागवा में हिन्दू सम्मेलन का आयोजन किया होगा, ध्वज की स्थापना की
- नन्हे मुन्ने बच्चों द्वारा प्रथम वार्षिकोत्सव में शानदार प्रस्तुति दी
- जोबट में पेसा अधिनियम 2022 एवं वन अधिकार अधिनियम 2006 पर दो दिवसीय प्रशिक्षण संपन्न
- तालाब में मिला लापता युवक का शव, 20 दिसंबर से था गायब
- महादेव मंदिर के भक्तों द्वारा अखंड रामायण पाठ का आयोजन kiya
- शिव गंगेश्वर मंदिर प्रांगण में हुआ विराट हिंदू सम्मेलन का आयोजन
- नानपुर मे झोलाछाप डॉक्टर का क्लीनिक करवाया बंद, अवैध रूप से चला रहे पैथोलाजी लैब संचालक को दी चेतावनी
- गौ हत्या के विरोध में सर्व हिन्दू समाज ने थाना प्रभारी को सौंपा ज्ञापन
- सेजावाड़ा के परेश गणावा ने रचा इतिहास, राज्य स्तरीय ओलंपियाड में फहराया परचम
- कलेक्टर के निर्देशन में अवैध रेत उत्खनन पर बड़ी कार्रवाई