झाबुआ । पेटलावद ब्लास्ट कांड को लेकर कांग्रेस पार्टी अनर्गल, झूठे एवं तथ्यहीन आरोप लगा कर क्षेत्र की जनता को भ्रमित करके निकट भविष्य में होने वाले लोकसभा चुनाव को घृणित राजनीति के माध्यम से लोगों को भ्रमित करने का थोथा एवं आधारहीन प्रचार कर रही है। पूरे संसदीय क्षेत्र में जनता जानती है कि भारतीय जनता पार्टी एक केडरबेस्ड राजनैतिक दल होकर केंद्र की मोदी सरकार एवं प्रदेश की शिवराजसिंह सरकार द्वारा समग्र अंचल के सर्वांगीण विकास के लिए पूरी तरह कटिबद्ध है। जिला भाजपा अध्यक्ष् शैलेष दुबे ने आरोप लगाया कि कांग्रेस के नेताओं द्वारा लाशों के ढेर पर घृणित राजनीति कर रही है। जिले के पेटलावद में हुआ हादसा दुर्भाग्यपूर्ण है। प्रदेश कांगे्रस अध्यक्ष अरूण यादव इस दुखद घटना में मृत लोगों को लेकर लाशों पर बेशर्म राजनीति कर रहे हंै, जो कि निंदनीय है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में विधानसभा, लोकसभा एवं नगरीय निकाय चुनाव में लगातार कांगे्रस की हार से अरूण यादव बौखला रहे है और वे बौखलाहट में अनर्गल आरोप लगा रहे हैं।
जिला भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने घटना के बाद उच्च स्तरीय बैठक कर रिटायर्ड न्यायाधीश की निगरानी में घटना की न्यायिक जांच के लिए आदेश दिया है। घटना के तत्काल बाद प्रदेश के गृहमंत्री बाबूलाल गौर, प्रभारी मंत्री अंतरसिंह आर्य, मुख्य सचिव एवं डीजीपी ने घटनास्थल का जायजा लिया। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चोहान पिछले दो दिनो से पेटलावद के घटनास्थल का भ्रमण कर रहे है और मृतकों के परिजनों एवं हादसे में घायल हुए लोगों से मुलाकात कर प्रशासन को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। मुख्यमंत्री ने मृतकों के परिजनो को 10-10 लाख रुपए मुआवजे की घोषणा की एवं घायलों को 5-5 लाख की सहायता प्रदान की है तथा पीड़ित परिवारों के प्रति पूरी संवेदना के साथ हर परिवार मे जाकर संपर्क करके उनके प्रति पूरी मानवीयता के साथ सरकार की ओर से पूरी सहायता दिला रहे हंै। दुबे ने कांग्रेस नेता अरूण यादव के उस बयान को पूरी तरह मनगंढत एवं झूठा बताने हुए पलटवार किया है कि अरूण यादव, नेता प्रतिपक्ष सत्यदेव कटारे आदि कांग्रेस नेता पेटलावद ब्लास्ट के मुख्य आरोपी राजेन्द्र कासवा को भाजपा तथा आरएसएस का कार्यकर्ता बता रहे हंै, यह पूरी तर निराधार एवं असत्य है। उसका भाजपा से कोई लेना देना नहीं है। उन्होने कहा कि अपराधी, अपराधी ही होता है और स्वयं मुख्यमंत्रीने उसका पता बताने वाले को एक लाख की राशि पुरस्कार मे देने की घोषणा की है । अपराधी को कड़ी सजा मिले यह भाजपा भी चाहती है।
Trending
- आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी ग्राम सातसेरा से पकड़ी अवैध शराब
- ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकार दी
- पेटलावद में VHP दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
Prev Post
Next Post