झाबुआ। सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर ने 3 दिसम्बर को शैक्षणिक संस्थाओं का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी एवं अव्यवस्था पाये जाने पर संबंधितो को नोटिस जारी किया। निरीक्षण के दोरान शासकीय उत्कृष्ट उमावि रामा में गंदगी पाई जाने पर एवं कक्षाओं में फर्नीचर अस्त-व्यस्त पाए जाने पर प्राचार्य सहित पूरे स्टाॅफ को कारण-बताओ सूचना पत्र जारी किया। चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी को कार्य के प्रति उदासीन पाए जाने पर निलंबन किये जाने हेतु व भवन की पुताई पीली मिट्टी से कि जाने के कारण तत्कालीन प्राचार्य आरपी बोहरे को नोटिस जारी कर रेकार्ड तलब किया है। निरीक्षण के दोरान लापरवाही पाए जाने पर रकसिंह निनामा, व लेवनार्ड वसुनिया सहा.शिक्षक प्राथमिक शाला पिथनपुर, राकेश सोनी, संकुल प्राचार्य शासकीय हाइस्कूल सेमलिया बडा, गायत्री पाटीदार, सहायक अध्यापक संकुल केन्द्र हाइस्कूल खरडूबडी, तेवरसिंह चोहान, सहायक शिक्षक किरणबाला अजनार, प्रीती चोहान, संगीता पचाया, अध्यापक प्राथमिक विद्यालय एवं मावि झुमका, तिलक वास्केल, अधीक्षक, बालक छात्रावास. पिथनपुर, कन्या आश्रम पिथनपुर में पदस्थ शिक्षक, प्राथमिक शाला धमोई छोटी बंद पाई जाने पर, रूपसिंह बिलवाल कालूसिंह निनामा, प्रा.शा.चुडेली में शांति डावर, रमेश ढाकिया, माध्यमिक शाला बराड के शिक्षकों व बलंवतसिंह निनामा, अधीक्षक, बालक छात्रावास कलमोडा को कारण बताओ सूचना पत्र जारी किया। हाइ स्कूल कलमोडा की शैक्षणिक व्यवस्था गुणवत्ता पूर्ण पाये जाने पर सहायक आयुक्त ने सरहाना की एवं हाई स्कूल कलमोडा के स्टाॅफ की मांग अनुसार स्कूल की बाउंड्रीवाल, पेयजल, विद्युत-व्यवस्था, शीघ्र पूर्ण करने का आश्वासन भी दिया।
Trending
- प्राचीन बाबा बड़केश्वर महादेव मंदिर में अन्नकूट महोत्सव मनाया
- मां सर्वेश्वरी सिद्ध कालिका माता मंदिर में अन्नकूट मनाया
- मेघनगर में बड़ा हादसा, एग्रो फास खाद फैक्ट्री में मजदूर की दबने से मौत
- जोबट विधानसभा के कानाकाकड़ में निकला राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का पद संचलन
- जनजातीय गौरव दिवस 15 नवम्बर के भव्य आयोजन को लेकर जनजातीय विकास मंच की बैठक हुई
- राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने बखतगढ में निकाला पथ संचलन
- उत्साह और अनुशासन के साथ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने निकाला पथ संचलन
- जनजातीय गौरव दिवस की तैयारी को लेकर हुई बैठक, सोंडवा व छकतला क्षेत्र से निकलेगी बिरसा मुंडा रथ यात्रा
- बीआरसी की उपस्थिति में मनाया गया छात्रावास दिवस
- देवप्रबोधनी एकादशी पर माता तुलसी एवं सालिग्राम की विधि विधान से पूजा की गई