झाबुआ। समाज मे महिलाओं का स्थान सर्वोपरि होता है। मातृशक्ति ही पूरे समाज एवं परिवार के निर्माण की महत्वपूर्ण बिंदु होती है। राजनैतिक रूप से परिपक्वता के चलते आज के युग में महिलाओं ने पुरूषो के समकक्ष अपनी स्थिति बना कर समाज को नई दिषा देकर दषा बदलने का काम किया है। प्रदेष की शिवराजसिंह सरकार ने जहां पिछले 12 बरसों मे कांग्रेसी सरकार के राज में बीमारू राज कहे जाने वाले मध्यप्रदेश की दिशा एवं दशा बदल कर देश में नम्ॅबर एक का प्रदेश बनाने का काम किया है वही महिला एवं बाल विकास विभाग की विभिन्न योजनाओं के द्वारा महिलाओं के सर्वागिण उत्थान एवं बेटियों की उज्जवल भविष्य बनाने के लिये ढेरों योजनाओं के माध्यम से महिलाओं की स्थिति बेहतर से बेहतर बनाने में कोई कसर बाकी नही रखी है। लाडली लक्ष्मी योजना, सामूहिक कन्यादान एवं निकाह योजनाओं के साथ ही महिलाओं के लिये 50 प्रतिशत आरक्षण की व्यवस्था करके एक इतिहास बनाया है । इसी मातृश्क्ति को सम्मान देते हुए रतलाम झाबुआ संसदीय क्षेत्र के उप चुनाव में आदिवासी समाज के राष्ट्रीय नेता एवं भाजपा सांसद दिलीपसिंह भूरिया के असामयिक निधन से रिक्त हुई सीट पर उनकी ही पुत्री निर्मला भूरिया को उनके अंचल एवं प्रदेश के विकास के सपनों को पूरा करने के लिये भाजपा प्रत्याशी बनाया है। आप सभी बहिनों को मतदान के दिन शत प्रतिशत मतदान भाजपा के चुनाव चिन्ह कमल के निशान का बटन दबा कर करना ही है साथ ही अपने परिवार को भी भाजपा के पक्ष में मतदान के लिये प्रेरित करें । उक्त उदबोधन प्रदेश की महिला एवं बाल विकास मंत्री मायासिंह ने बुधवार को भारतीय जनता पार्टी महिला मोर्चा के जिला स्तरीय मातृशक्ति सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में व्यक्त किए। जिले भर से करीब 500 से अधिक मातृशक्ति ने इस सम्मेलन में सहभागिता की। इस अवसर पर इन्दोर की महापोर मालिनी गोड, महिला मोर्चे की प्रदेशाध्यक्ष एवं नगर प्रभारी मधु दांडोतिया, जिला प्रभारी ललीता पुरवैया, भोपाल की भाजपा नेत्री भावनासिंह, उषा चतुर्वेदी, शशि सिन्हा उपस्थित रही। मातृशक्ति सम्मेलन को इन्दोर महापोर मालिनी गोड, ने संबोधित करते हुए महिलाओ से आग्रह किया कि भाजपा नेत्री निर्मला भूरिया को प्रचंड मतों से विजयी बनाने में अपनी सक्रिय भूमिका का निर्वाह करें तथा पूरे संसदीय क्षेत्र में महिलाओं के सशक्तिकरण के कार्य में उनकी सेवाओं का लाभ उठाए। भाजपा ही एक मात्र ऐसी पार्टी है जो सर्व जनहिताय सर्व जन सुखाय की भावना से काम करती है । बैठक में किरण शर्मा, निवेदिता सक्सेना, शशि त्रिवेदी, हर्षा गिडवानी, संतोष राठोर, निर्मला अजनार, आशा डामोर सहित बडी संख्या में भाजपा नेत्रियो ने अपनी सहभागिता की। इस अवसर पर सभी उपस्थित महिलाओं ने संकल्प लिया कि आगामी 21 नवम्बर को बहिन निर्मला भूरिया को विजयी बनाने में वे पूरी निष्ठा एवं तत्परता के साथ अपनी सक्रिय भूमिका निभावेगी ।
Trending
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से घायल हुए ग्रामीणों को देखने अस्पताल पहुंचे एसपी, डॉक्टर से लिया हेल्थ अपडेट
- ट्रैक्टर ट्रॉली पलटने से तीन की मौत, कई घायल हुए
- थाना थांदला पर जब्त वाहन UP93CT9721 (आलोक एक्सप्रेस पार्सल वाहन प्राइवेट लिमिटेड ) के वाहन स्वामी व अन्य आरोपियों पर शीघ्र हो सकती है FIR दर्ज
- ग्राम सभा की बैठक में नवीन ग्राम सभा गठन किया
- श्रीराम गौशाला समिति ने नवागत कलेक्टर नीतू माथुर का स्वागत किया
- रविवार सुबह सापन नदी में मिले शव की हुई पहचान
- सापन नदी में अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली, गांव में सनसनी फैली
- पारा-झाबुआ मार्ग के चम्पलिया नदी के घाट पर हुए गड्ढों में चढ़ाया डामर
- धनतेरस पर दिनदहाड़े सरपंच के घर बदमाशों ने दिया चोरी की वारदात को अंजाम
- दो बाइक की टक्कर में एक युवक की मौत, दंपति सहित 10 वर्षीय बालक घायल
Next Post