भू-खंडों का आवंटन 11 मई को

0

झाबुआ। जिले के अधिकारी-कर्मचारियों को आवासीय भू-खंड आवंटन योजना के अधीन ग्राम किशनपुरी जिला झाबुआ की आवासीय योजना में 171 विभिन्न आकार के भू-खंडों के क्रमांक का आवंटन लाॅटरी के माध्यम से 11 मई को प्रातः 11 बजे ग्राम किशनपुरी तहसील झाबुआ में आयोजित किया जाएगा।

Leave A Reply

Your email address will not be published.