झाबुअ। सोमवार को तीन भाजपा मंडलों के पदाधिकारियों एवं कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की घोषणा की गई। भाजपा जिलाध्यक्ष दौलत भावसार के मुताबिक भाजपा ग्रमीण मंडल झाबुआ के अध्यक्ष हरू भूरिया के अलावा दो महामंत्री धन्ना डामोर एवं दिनेश मेवाडा उर्फ लाला गारी को दायित्व सौंपा गया। वहीं6 उपाध्यक्षों में कैलाश डामोर, तोलू डिण्डोर सुमेरसिंह बबेरिया, प्रेमलता भूरिया, कमल डामोर कयडावद एवं विका वसुनिया को लिया गया। इसी तरह 6 मंत्री बनाये गये है जिसमें हकरु हटिला, रेसिंग डामोर, नाना मेड़ा, पारु पारगी, बाजली गुण्डिया एवं राजेश अरोरा पिटोल को शामील किया गया है । कोषाध्यक्ष जुवानसिंह गुण्डिया को बनाया गया है । वही कार्यकारीणी में 58 सदस्य लिये गये है तथा विशेष आमंत्रित 15 सदस्य रहेंगे। भाजपा मंडल कल्याणपुरा के अध्यक्ष सुरेश चौहान होंगे। वही दो महामंत्रियों में बहादुर मालीवाड, एवं प्रकाश राठौर को लिया गया। 6 उपाध्यक्षों में लिम्बा मेडा, केूगू निनामा, सेवली नरवालिया, धूमसिंह निनामा, हेमचंद भाबोर, राजेश भटेवरा को शामील किया गया है। 6 मंत्री बनाये गये है जिसमें भलीया हटिला, रामहिंग बाडया बावडी, दिवान सरपंच मेहंदीखेडा, मुन्ना अमलीयार नवागांव, शारदा गोपाल बरखेडा, एवं धन्ना गमार झरनिया को शामिल किया गया है । कोषाध्यक्ष का दायित्व शंकर नायक को सौंपा गया है, मीडिया प्रभारी धीरज बुन्देला रहेगें एवं कार्यालय मंत्री का दायित्व खुमान बेहरा को सौपा गया है। कल्याणपुरा मंडल में इसके अलावा 29 कार्यकारिणी के सदस्यों को लिया गया। जिलाध्यक्ष भावसार ने भाजपा मंडल पारा के पदाधिकारियों की भी घोषणा की है तदनुसार ओंकारसिंह डामोर अध्यक्ष के अलावा दो महामंत्रियों में अमृत राठौर एवं दिलीप किराडे को दायित्व सौंपा गया। उपाध्यक्षों में मंगुभाई, सोमलाभाई, चेनसिंह बारिया, किशोर भाबर, गोपाल पाल एवं केसरीबाई सेकू रावत को लिया गया। 6 मंडल मंत्रियों के पदो पर दिलीप बारिया,प्रताप निनामा, सज्जनसिंह अमलियार, प्रेमसिंह डामोर, ललिता अमरसिंह मेडा, मोगली बसंत परमार को नियुक्त किया गया है । मंडल के कोषाध्यक्ष सरदार सिंह डावर रहेंगे एवं मीडिया प्रभारी का कार्य राजकुमार सरतालिया को नियुक्त किया। इसके अलावा पारा मंडल में 44 कार्यकारिणी के सदस्यों के नामों की भी घोषणा जिला भाजपाध्यक्ष भावसार ने की है ।
Trending
- श्री विश्वमंगल सरकार तारखेड़ी के लिए 8वी पैदल यात्रा का स्वागत हुआ
- हिंदू बच्चों को सांता क्लॉज बनाने पर बजरंग दल ने ली आपत्ति, स्कूल पहुंचकर जताया विरोध
- मेवानगर पेटलावद में आचार्य श्री विश्वरत्न सागर जी महाराज के सानिध्य में बनेगा भव्य श्री नाकोड़ा पार्श्व भैरव मंदिर
- ग्राम बोरझाड जुवारी मार्ग पर मोटरसाइकिल और डंपर में हुई टक्कर में एक की मौत
- गांव में एक पंगत तथा एक संगत होना चाहिए, जिससे हमारी संस्कृति की रक्षा हो सकेगी : कैलाश अमलियार
- सारंगी मंडल में हुआ भव्य हिंदू संगम, वक्ताओं ने संस्कृति व परंपराओं की रक्षा करने का आह्वान किया
- पत्रकार से अभद्रता के विरोध में भोपाल में युवा कांग्रेस का बड़ा प्रदर्शन, झाबुआ जिला अध्यक्ष नटवर डोडियार सहित कई नेताओं ने दी गिरफ्तारी
- हिंदू सम्मेलन में वक्ताओं ने समाज को संगठित करने पर दिया जोर
- झाबुआ में जुआ-सट्टा और ड्रग्स के खिलाफ एक्शन ले पुलिस, युवाओं को बचाने के लिए जयस ने बनाई रणनीति
- मेघनगर गोकशी कांड – धर्मांतरण रात्रि विवाद के बाद हटाए गए मेघनगर थाना प्रभारी