 झाबुआ। आदिवासी अंचल की आस्था के केन्द्र भूराडाबरा (माछलिया) श्रीगुरूकृपा शबरी गौशाला द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साढ़े तीन करोड़ मंत्र जाप का आयोजन किया जा रहा है। 24 से 30 जून तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में मालवा माटी के संत पंडित कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा प्रवाहित होगी।गुरूभक्त राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पंडित कमल किशोर नागर के पावन सानिघ्य में इन्दौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित गौशाला में 24 से 30 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक ‘‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः’’ मंत्र जाप के साथ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजन में धार, झााबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, बड़वानी, देवास, उज्जेन, शाजापुर, मंदसौर, कुशलगढ़, बांसवाडा, दाहोद आदि स्थानों से बडी तादाद् में गुरुभक्तों का आगमन होगा।
झाबुआ। आदिवासी अंचल की आस्था के केन्द्र भूराडाबरा (माछलिया) श्रीगुरूकृपा शबरी गौशाला द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साढ़े तीन करोड़ मंत्र जाप का आयोजन किया जा रहा है। 24 से 30 जून तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में मालवा माटी के संत पंडित कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा प्रवाहित होगी।गुरूभक्त राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पंडित कमल किशोर नागर के पावन सानिघ्य में इन्दौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित गौशाला में 24 से 30 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक ‘‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः’’ मंत्र जाप के साथ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजन में धार, झााबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, बड़वानी, देवास, उज्जेन, शाजापुर, मंदसौर, कुशलगढ़, बांसवाडा, दाहोद आदि स्थानों से बडी तादाद् में गुरुभक्तों का आगमन होगा।
आदिवासी अंचल की आस्था का सबसे बडा केन्द्र
कभी अपराध के लिए ख्यात रहा भूराडाबरा-माछलिया श्रीगुरूकृपा शबरी गौशाला बनने के बाद अब आदिवासी अंचल की आस्था का सबसे बडा केन्द्र बन गया हे। पर्वतमाला के मध्य तीर कमान की आकृती में निर्मित गौषाला का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। धार, झाबुआ, अलीराजपुर सहित मालवा निमाड़ अंचल के गुरूभक्त गौशाला में आकर गौसेवा के पुनित कार्य में लगे रहते हैं। यहां पर 350 से अधिक गायें हैं। अनेक आदिवासी जन यहां आकर शराब, बीड़ी, तम्बाकु जैसे व्यसनों को नागर की प्रेरणा से छोडते है।
Trending
- कांटीजेंसी पर काम कर रहे सफाईकर्मियों को हटाया तो समर्थन में हड़ताल पर उतर गए सभी कर्मचारी
- एकता दिवस के रूप में मनाई सरदार पटेल की जयंती
- सरदार वल्लभ भाई पटेल की जन्म जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई
- नाबालिग बालिका से छेड़छाड़ करना मनचले को पड़ा भारी, पुलिस ने निकाला जुलूस
- कठ्ठिवाडा में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
- बखतगढ़ में हुआ रन फॉर यूनिटी का आयोजन
- टेकरी वाली अम्बे माता मंदिर पर अन्नकूट महोत्सव मनाया
- ग्राम विनत, कनेरा एवं बोराना में नवीन विद्युत ट्रांसफार्मर का शुभारंभ कैबिनेट मंत्री चौहान ने किया
- कार्य में लापरवाही बरतने पर कट्ठीवाड़ा सीडीपीओ के 7 दिन का वेतन काटा जाएगा
- पूर्व सांसद की बेटी विदेश से पढ़ाई कर लौटी, पिता के साथ शहीद चंद्रशेखर आजाद को नमन किया
Prev Post
Next Post
 
						 
			