झाबुआ। आदिवासी अंचल की आस्था के केन्द्र भूराडाबरा (माछलिया) श्रीगुरूकृपा शबरी गौशाला द्वारा सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा एवं साढ़े तीन करोड़ मंत्र जाप का आयोजन किया जा रहा है। 24 से 30 जून तक चलने वाले इस धार्मिक आयोजन में मालवा माटी के संत पंडित कमल किशोरजी नागर के मुखारविंद से श्रीमद् भागवत ज्ञानगंगा प्रवाहित होगी।गुरूभक्त राजेन्द्रसिंह राठौड़ ने बताया कि पंडित कमल किशोर नागर के पावन सानिघ्य में इन्दौर-अहमदाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग के किनारे स्थित गौशाला में 24 से 30 जून तक प्रतिदिन दोपहर 12 से 3 बजे तक ‘‘ऊं नमो भगवते वासुदेवाय नमः’’ मंत्र जाप के साथ में श्रीमद् भागवत कथा का आयोजन होगा। आयोजन में धार, झााबुआ, अलीराजपुर, रतलाम, बड़वानी, देवास, उज्जेन, शाजापुर, मंदसौर, कुशलगढ़, बांसवाडा, दाहोद आदि स्थानों से बडी तादाद् में गुरुभक्तों का आगमन होगा।
आदिवासी अंचल की आस्था का सबसे बडा केन्द्र
कभी अपराध के लिए ख्यात रहा भूराडाबरा-माछलिया श्रीगुरूकृपा शबरी गौशाला बनने के बाद अब आदिवासी अंचल की आस्था का सबसे बडा केन्द्र बन गया हे। पर्वतमाला के मध्य तीर कमान की आकृती में निर्मित गौषाला का प्राकृतिक सौंदर्य देखते ही बनता है। धार, झाबुआ, अलीराजपुर सहित मालवा निमाड़ अंचल के गुरूभक्त गौशाला में आकर गौसेवा के पुनित कार्य में लगे रहते हैं। यहां पर 350 से अधिक गायें हैं। अनेक आदिवासी जन यहां आकर शराब, बीड़ी, तम्बाकु जैसे व्यसनों को नागर की प्रेरणा से छोडते है।
Trending
- आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी ग्राम सातसेरा से पकड़ी अवैध शराब
- ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकार दी
- पेटलावद में VHP दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
- आपदा प्रबंधन हेतु सिविल डिफेंस वॉलंटियर(स्वयंसेवकों) का किया जाएगा चिन्हांकन, इच्छुक यहाँ कर सकते है आवेदन ..
Prev Post
Next Post