कार्यकारिणी का किया गया गठन
झाबुआ। श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति एवं आसरा पारमार्थिक ट्रस्ट द्वारा राजवाडा चोक पर 5 सितंबर को 11वां दही हांडी फोड़ कार्यक्रम धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। कार्यक्रम को सुचारू रूप से सम्पन्न करने के लिए श्रीकृष्ण जन्मोत्सव समिति का गठन सर्वानुमति से किया गया। समिति के सरंक्षक जेवियर मेडा, यशवंत भंडारी, मनोहर मोदी, विजय पांडे, बलवीरसिंह सोहेल एवं प्रतापसिंह सिक्का सर्वानुमति से बनाए गए। अध्यक्ष का प्रभार अजयसिंह पंवार एवं महामंत्री चन्दरसिंह चंदेल को दिया गया। कार्यक्रम के संयोजक नीरजसिंह राठौर होंगे। समिति में उपाध्यक्ष गुलाबसिंह यादव, कल्याणसिंह डामोर एवं राजेष डामोर मनोनित किए गए। कोषाध्यक्ष का प्रभार कमलेश जायसवाल एवं अरुण वर्मा को सौंपा गया । सह सचिव अब्दुल रहीम अब्बुदादा एवं रवीन्द्रसिंह चोहान मनोनित हुए। मार्गदर्शक के पद पर राजेन्द्र सोनी, राजेश नागर, एचसी टेलर, रामगोपाल सोनगरा एवं महेश कोठारी को चुना गया। परामर्षदाता अजय रामावत, राजेश मेहता, दोलत भावसार एवं आशीष भूरिया हांेगे। प्रचार प्रसार का जिम्मा रविराजसिंह राठौर, दौलत गोलानी संभालेंगे। कार्यकारिणी सदस्य के रुप में कमलेश जैेन, दिलीप पटेल, प्रदीप व्यास को शामिल किया गया। समिति के अध्यक्ष अजयसिंह पंवार एवं महामंत्री चन्दरसिंह चन्देल ने बताया कि श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम के दोरान मटकी फोड कार्यक्रम को धूमधाम से मनाए जाने की तेयारिया शुरू कर दी गई हे । आगामी 30 अगस्त को एक विशेष बैठक का आयोजन किया जावेगा जिसमें समारोह को दो दिवसीय किये जाने पर विचार किया जारहा है ।
Trending
- बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर गायत्री परिवारमें ग्रहे ग्रहे गायत्री यज्ञ संपन्न हुए
- आबकारी विभाग ने लगातार दूसरे दिन भी ग्राम सातसेरा से पकड़ी अवैध शराब
- ग्रामीणों को सामाजिक कुरीतियों और बाल विवाह के दुष्परिणाम बताए, जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकार दी
- पेटलावद में VHP दुर्गा वाहिनी का शौर्य प्रशिक्षण वर्ग आयोजित किया
- 5 घंटे से ज्यादा इस गांव की बिजली रही गुल, फाल्ट ढूंढते रहे बिजली कंपनी के लाइनमेन
- आंख, कान, गला और अन्य रोगों की निशुल्क जांच और उपचार के लिए इस दिन लगेगा शिविर
- ग्राम जामली में एसपी ने बच्चों से पढ़ाई तथा उनके भविष्य के सपनों के बारे में चर्चा की
- नाबालिग को लेकर युवक फरार , पुलिस तलाश में जुटी
- पेटलावद में बड़ा हादसा : स्लीपर बस पलटने से 3 मौत, 15 से अधिक लोग घायल
- 17 से 23 में तक होने वाले श्री राम यज्ञ का निमंत्रण देने आए महाराज श्री
Next Post