किसने चटाई दिग्गजों को चुनाव में धूल, कहां जीत के बाद एक साथ होली और दिवाली की धूम

0

थांदला, हमारे प्रतिनिधिः थांदला जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 में सभी विरोधियों को चौंकाते हुए राजेन्द्र भगत ने जीत हासिल की है। श्री भगत ने चुनावी जंग में अपने सामने खड़े हुए सभी अनुभवी राजनीतिज्ञों को हराकर क्षेत्रवासियों में अपना दबदबा कायम किया।

थांदला जनपद पंचायत के वार्ड क्रमांक 15 से राजेंद्र भगत ने अपने निकट प्रतिद्वंदी प्रेमसिंह चौधरी को 174 वोटों से हराया। राजेन्द्र भगत के जीत की ख़बर जैसे ही उनके क्षेत्र में पहुंची तो समर्थकों ने जश्न मनाना शुरू कर दिया। इस बड़ी और शानदार जीत पर समर्थकों ने एक साथ होली और दिवाली भी मनाई।


Thandala Election Celebrationआंकड़ों पर एक नजर डाले तो

  1. राजेंद्र भगत को कुल 1498 वोट मिले।
  2. प्रेमसिंह चौधरी 1324 वोट के साथ दूसरे नंबर पर रहे।
  3. प्रकाश त्रिवेदी 1175 वोट हासिल कर तीसरे नंबर पर रहे।
  4. लालाराम पंवार को 385,
  5. राजेश जाट को 284,
  6. प्रदीप पुरोहित को 267 वोट मिले।

Rajendra Bhagat

जीत के बाद राजेंद्र भगत ने ” झाबुआ आजतक” से चर्चा में बताया कि खवासा में माही नहर लाना और बामनिया रोड स्थित खेल मैदान की बाउंड्री वॉल का निर्माण करवाना उनकी प्राथमिकता रहेंगी।

Leave A Reply

Your email address will not be published.