आप सो कर उठे और रात में 8 ज़िंदगी हमेशा के लिए मौत की नींद सो गई

- Advertisement -

150 फीट खाई मे गिरी बस…8 मोतै 35 घायल

————————————

झाबुआ आजतक डेस्क ॥

———————————-+–

धार-झाबुआ की सीमा पर सरदार पुर थाने के अंतग॔त आने वाले माछलिया घाट पर इंदोर से राजस्थान के गलीयाकोट जा रही एक अनुबंधित निजी यात्री बस अनियंत्रित होकर हादसे का शिकार हो गई परिणामतः 8 यात्रियों की मोत हो गई ओर 35 यात्री घायल हो गये ।

IMG-20150217-WA0009IMG-20150217-WA0011IMG-20150217-WA0005मरने वालो का आंकडा हादसे को देखते हुऐ बढ सकता है अब पुलिस हादसे के कारणो का पता लगा रही है इस हादसे के पीछे दो तरह की आशंकाएँ जताई जा रही है पहली यह कि बदमाशो ने रापी लगाई होगी ओर तेज गति से आ रही इस बस का टायर अचानक फट गया हो ओर चालक नियंत्रित नही कर पाया ओर बस खाई मे जा गिरी । दुसरा अनुमान यह है कि बस का स्टैरिंग फेल हो गया हो ओर बस हादसे का शिकार हो गई । यह हादसा करीब 9 बजे रात को हुआ ..घटना कि सुचना मिलते ही झाबुआ के कलेक्टर ओर एसपी मोके पर पहुँचे ओर बचाव कार्य शुरु किया । कलेक्टर खुद खाई मे उतरे को बचाव काय॔ की निगरानी की । झाबुआ जिले की पुलिस ओर मेडीकल टीमो ने घायलो को खाई मे गिरी बस से निकालकर चिकित्सालय भिजवाने मे कठिनाइयों के बावजूद शानदार काम किया . देर रात को मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चोहान ने घटना पर गहरा दुःख जताते हुऐ मृतको को 1 लाख रु ओर घायलो को 50 हजार देने का ऐलान कर दिया ॥