झाबुआ। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता एवं प्रशासनिक अधिकारियों ने थांदला ब्लाक के ग्राम गोरियाखांदन एवं ग्राम परवलिया में चोपाल लगाकर ग्रामीणो से समस्याएॅ सुनी एवं समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्रामीणो से पूछा कि राशन मिलता है या नहीं, आंगनवाडी रोज खुलती है या नहीं, बंटवारे, नामांतरण के प्रकरण तो लंबित नहीं है। स्कूल में मध्यान्ह भोजन मिलता है या नहीं, पेयजल की कोई समस्या तो नहीं है। पेंशन सभी को मिलती है या नहीं मुख्यमंत्री, इंदिरा आवास, कपिल धारा कूप की राशि तो शेष नहीं है। लाडली लक्ष्मी योजना एवं प्रस्ूति सहायता योजना का लाभ मिला या नहीं कलेक्टर डाॅ अरूणा गुप्ता को गोरियाखांदन एवं परवलिया में ग्रामीणों ने बताया कि बैंक द्वारा मुख्यमंत्री आवास के स्वीकृत प्रकरणो में लोन का वितरण नहीं किया गया। इस पर बैंकर्स पर नाराजगी जाहिर की एवं शाखा प्रबंधक को तत्काल ऋण वितरित करने के निर्देश दिए।
सीडीपीओ थांदला-परवलिया की आंगनवाडी कार्यकर्ता का वेतन रुका
ग्राम गोरियाखांदन एवं परवलिया में सितम्बर माह से दिसम्बर तक जन्म लेने वाली एक भी बालिका का लाडली लक्ष्मी योजना का प्रमाण-पत्र जारी नहीं करने के कारण कलेक्टर ने सीडीपीओ थांदला एवं ग्राम गोरियाखांदन तथा परवलिया की सभी फलियों की आंगनवाडी कार्यकत्र्ता का वेतन रोकने के निर्देश देते हुए तीन दिवस में लाडली लक्ष्मी के प्रमाण-पत्र जारी करने के निर्देश दिए।
प्रसुति सहायता योजना में कर्मकार मण्डल योजना में पंजीकृत हितग्राहियों को तीन दिवस के अंदर योजना का लाभ दिलवाने के निर्देश सचिव एवं बीएमओ को दिये।
तीन माह पहली जन्मी बच्ची का लाडली लक्ष्मी योजना का लाभ नहीं देने पर आंगनवाडी कार्यकत्र्ता को सेवा समाप्ति का नोटिस जारी करने के निर्देश महिला बाल विकास अधिकारी को दिये। ग्राम गोरियाखांदन के भाभर एवं माल फलिया में ग्रामीणों ने बिजली नहीं होने की बात कही। गोरियाखांदन एवं परवलिया के ऐसे ग्रामीणो को जिनकी पात्रता पर्ची अभी तक नहीं मिली है ऐसे पात्र हितग्राहियों को पात्रता पर्ची जारी करने के निर्देश कनिष्ट आपूर्ति अधिकारी को दिये। ऐसे फौती नामातंरण जिनमें विवाद नहीं है। उनके नामांतरण जल्द से जल्द करने के निर्देश पटवारी को कलेक्टर ने दिये।
परवलिया फरवरी माह में होगा खुले में शोचमुक्त
कलेक्टर डाॅ. अरूणा गुप्ता ने ग्राम परवलिया में चैपाल में ग्रामीणो से घर-घर शौचालय निर्माण करवाने का संकल्प लिया एवं सचिव को शत-प्रतिशत शोचालय निर्माण कार्य फरवरी माह तक पूर्ण करवाने के निर्देश दिये। ताकि फरवरी माह में ग्राम परवलिया को खुले में शौच मुक्त घोषित करने की कार्यवाही की जा सके। चोपाल में जनपद पंचायत अध्यक्ष थांदला, सीईओ जिला पंचायत अनुराग चोधरी, संयुक्त कलेक्टर मंडलोई, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास शकुन्तला डामोर, एसडीएम थांदला श्री बालोदिया, सीईओ जनपद वर्मा सहित जिला एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।
Trending
- जनसुनवाई में पहुंची बेसहारा महिला, पति की मौत के 4 साल बाद भी नहीं मिली कोई सरकारी सहायता
- वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान को जन-जन तक पहुंचाकर भाजपा की नीतियों के खिलाफ जनजागरण जारी रखा जाएगा : मुकेश पटेल
- कलेक्टर नीतू माथुर ने आगामी त्योहारों में मिलावटी सामग्री एवं खाद्य पदार्थों पर पूर्ण रूप से रोक लगाने के निर्देश दिए
- शहर के बीच रहवासी इलाके में मिला पटाखों का अवैध भंडारण, पुलिस ने एक को हिरासत में लिया
- विधायक ने कलेक्टर से की सौजन्य मुलाकात, जनहित व विकास कार्यों पर हुई सकारात्मक चर्चा
- अथिति शिक्षकों को तीन माह से नहीं मिला मानदेय, बीईओ को आवेदन सौंपा
- कार से किया जा रहा था अवैध शराब का परिवहन, पुलिस ने धरदबोचा
- सिवनी हवाला मानी लूट मामला: सीएम डॉ. मोहन यादव का कड़ा रुख
- चोरो के हौसले बुलंद, दिनदहाड़े सुने मकान को बनाया निशाना, घर से 2 किलोग्राम चांदी के आभूषण एवं नक दी ले उड़े चोर
- बेटवासा में जनपद पंचायत भवन निर्माण को लेकर नाराज ग्रामीणों ने तहसीलदार को सौंपा ज्ञापन
Next Post