जितेंद्र वाणी, नानपुर
जिले के नानपुर में वाणी समाज द्वारा चार धाम की यात्रा निकाली गई। यात्रा के लिए निकले वाणी समाज के देवेंद्र रमेश चन्द्र ने बताया आज सुबह चारधाम की एक माह की यात्रा पर रामेश्वर वाणी पत्नी पुष्पा बेन, गोशाला समिति के अध्यक्ष संतोस वाणी पत्नी सेवन्ता वाणी, पानसेमल से नरेंद्र वाणी, पत्नी ममता वाणी निवाली से नरेंद्र पिता पुप्टलाल भाई व पत्नी ममता, निवाली के यात्री सुबह पतवारी माता मंदिर पर ढोलबाजे से पूरे नगर में निकले। जहां पर समाजजनों द्वारा यात्रियों का स्वागत किया। गोपाल गोशाला में दर्शन कर यात्रियों को रवाना किया गया। जिसमें वाणी समाज के विजय वाणी, अखिलेश नितिन ओमप्रकाश योगेश राहुल पवन तरुण वाणी मनीष वाणी जितेंद्र वाणी प्रेस क्लब अध्यक्ष महिलाओ में पल्लवी सुमन वाणी हेमलता वाणी पार्वती गायत्री वाणी ज्योति वाणी अनार वाणी आदि महिलाये सामिल नजर आए। विधायक मुकेश पटेल ने भी सभी यात्रियों को मंगल यात्रा की कामना करते हुए शुभकामनाएं दी।

 
						 
			