मधु कन्या/माही किनारे दिखाई आस्था, किया हजारो ने स्नान

0

य भारी संख्या मे उमडे श्रदालु ..माही मधुकन्या संगम मे लगाई डुबकी…………….झाबुआ लाईव के लिए झकनावदा से  जितेन्द राठौर….झाबुआ जिले के प्रमुख तिर्थ स्थल व तपोभुमि श्रंगेश्वर धाम पर सोमवती अमावस्या पर भारी संख्या मे श्र्दालु श्रंगेश्वर धाम पहुचे….और माही नदी मे डुबकी लगाई…………बडा महत्व माना जाता है अमावस्या….श्रंगेश्वर धाम के मंहत ऱामेश्वर गिरी जी ने झाबुआ लाईव को बताया कि हर वर्ष सोमवती अमावस्या पर दुर दुर से हजारो श्रदालु यहां आकर स्नान करने का महत्व है. मधुकन्या और माही नदी पर स्नान करने से बहुत लाभ होता है..,…..घाट नही होने से आई परेशानी….तिर्थ स्थल का घाट माही परियोजना मे डुब ने कारण घाट नही होने के कारण श्रदालुऔ को खासी परेशानी का सामना करना पडा खासकर महिलाऔ को.प्रशासन ने नही कि कोई व्यवस्था…इतने अधिक संख्या मे श्रंदालु होने के बाद भी प्रशासन ने कोई व्यवस्था नही थी भले ही कोई बडा हादसा हो जा ए……महिलाए लगाती है परिक्मा…पसिद् तिर्थ स्थल पर अमावस्या के दिन महिलाए उपवास कर मनोकामना पुरी होने पर तुलसी के पौधे कि परिकिमा लगाती हैIMG-20150518-WA0215IMG-20150518-WA0218

Leave A Reply

Your email address will not be published.