झकनावदा से जितेंद्र राठोर की रिपोर्ट ॥ .स्थानीय मातारानी चौक पर वेरय माता नवदुग॔ उत्सव समिति के द्वारा नौ दिनो तक रंगारंग गरबो का आयोजन किया गया जिसमे गांव कि जनता व बालीकाओ ने बड चढकर बडे उत्साह से नौ दिनो तक रंगा रंग गरबो कि पस्तुतिया दी गई…. बडी संख्या मे गरबा खेलने वाली बालीकाओ का उत्साह बढाने के लिए झकनावदा व आसपास के गांवो के गामीण बडी संख्या मे उपसि्थत होकर रंगारंग गरबो का आंनद लिया .
१ नांटकी का प्रदश॔न हुआ ….आयोजन समीती के पमुख अशोक माली व नंदलाल दईया ने बताया कि मारवाडी नांटक कि प्रस्तुती रतनलाल पटेल रमेश पंरमार राजुभाई हिरा मेघवाल द्वारा गणगौर कि घोडी और दौ भाईयो मे घोडी व जमीन विवाद के ऊपर नांटक किया जिसमे बताया औरत आकर दो भाईयो मे झगडे बढाती है.और भाईयो को अलग करती है.इस नाटक को ग्रामीणो ने खुब सराहा
अतिथियो का स्वागत व गरबा खेलने वाली बालीकाओ को ईनाम वितरित….
काय॔क्रम मे मुख्यअतिथी के रूप मे जनपद सदस्य संजय मांडोत काय॔क्रम की अध्यक्षता महिला मोर्चा अध्यक्ष देवकुअंर पडियार ने की , विशेष अतिथी के ऱुप मे उपसंरपच संजय कौठारी वाड के पंच व युवक कांगेस के विधानसभा उपाध्यञ जितेन्द राठौर पंच व ब्लाक कांगेस के सचिव राजेश जी कांसवा व झकनावदा के मेडिकल आफिसर डा.एम.एल.चौपडा व चौकी पभारी झिरमल सापल्या आदि अतिथी के रूप मे उपस्थित थे.अतिथियो का स्वागत समिती के सदस्य किशोरमाली लाला मेघवाल विक्कीसोनी राजु मेघवाल आदि अतिथीयो का स्वागत किया गया…
काय॔क्रम में स्वागत भाषण दीपक चौधरी द्वारा देते हुए गरबा गांउड पर नन्नी बालीकाओ को कच्चा होने के कारण गरबा खेलने मे दिक्कत आती है.जिस पर सभी ने जल्द ही सीमेन्ट से पक्का करने का आश्वाशन दिया गया..
.ईनाम वितरित….गरबा खैलने वाली बालक बालिकाओ को ईनाम कालीबेन कि ओर से दिये गये जो अतिथीयो ने वितरित किए.ईनाम वितरण कि लाभाथी कालीबेन का भी समिती ने सम्मान किया.५ कन्या भोज का आयोजन ..समिती दा्रा सभी गरबा खेलने वाली बालीकाऔ के लिए दिन मे कन्या भोज का आयोजन किया गया…कायकम का संचालन दिपक चौधरी व आभार किशोर माली ने माना