खवासा, हमारे प्रतिनिधिः यहाँ महाशिवरात्रि धूमधाम से मनायी गयी। स्थानीय अतिप्राचीन रियासतकालीन चमत्कारिक शंकर मंदिर पर अलसुबह से भक्तों का पहुचने का दौर शुरू हो गया था। लोगों ने मंदिर पहुंचकर पूजा अर्चना की। शाम को बैंड बाजो के साथ जुलुस निकाला गया।
महांकाल के युवा भक्तो द्वारा बनाया गया बर्फ का शिवलिंग आकर्षण का केंद्र रहा। अमरनाथ की तर्ज पर बनाया गया इस शिवलिंग के प्रति लोगों का आकर्षण देखते ही बना। इस वजह से यहां श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा।