अयोध्या में राम मंदिर भूमिपूजन पर भक्तों ने सुंदरकांड मनाया उत्साह, आतिशबाजी से गूंजा नगर

0

जीवनलाल राठौड़, सारंगी

आज का दिन इतिहास के पन्नों पर स्वर्ण अक्षरों में लिखा जाएगा कई वर्षों बाद अयोध्या में राम मंदिर निर्माण का भूमि पूजन बड़े ही हर्षोल्लास से  प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा किया गया इस घड़ी का लोगों को वर्षों से इंतजार था जो आज पूरा हुआ। आज सारंगी नगर में भी राम भक्तों में जुनून देखा गया सुबह से ही नगर में हर्षोल्लास का माहौल था। आज के इस ऐतिहासिक दिन को नगर के लोग जीवन भर नहीं भूल पाएंगे। क्योंकि आज नगर में वर्षों पुराना लक्ष्मी नारायण मंदिर निर्माण का भूमि पूजन पाटीदार समाज के द्वारा किया गया। समाज के सभी वर्ग के लोग सबसे पहले खेड़ापति हनुमान जी पहुंचे वहां पूजन पाठ करने के बाद ध्वजा लेकर माताजी मंदिर पहुंचे वहां पर लक्ष्मी नारायण भगवान की मूर्ति विराजमान है ।उसका विधि विधान से पूजन पाठ पंडित राधेश्याम जोशी एवं सुधीर कुमार भट्ट द्वारा मंत्रोच्चार के द्वारा किया गया पूजन का लाभ सारंगी पाटीदार समाज के रमेश चंद्र भेरूलाल पटेल ने लिया पूजन होने के बाद मंदिर निर्माण स्थल पर पहुंच कर भूमि पूजन किया गया भूमि पूजन के वक्त नगर के गणमान्य नागरिक के अलावा सभी समाज वर्ग के लोग उपस्थित थे।
लक्ष्मी नारायण मंदिर के भूमि पूजन के वक्त भक्तों द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम के भजन गाए तथा आतिशबाजी की गई । पूरा नगर राम मय हो गया था जिस वक्त अयोध्या में मंदिर निर्माण का भूमि पूजन चल रहा था ठीक उसी समय लक्ष्मी नारायण मंदिर का भी भूमि पूजन किया गया। यह इस ऐतिहासिक पल को नगर के लोग जिंदगी भर नहीं भूल पाएंगे क्योंकि भूमि पूजन के वक्त भारी बारिश होने के कारण भी भक्तों में काफी उत्साह था। नगर के सभी मंदिरों पर भी भक्तों द्वारा आतिशबाजी की गई तथा नगर में श्री राम के भक्तों ने इस ऐतिहासिक पल की एक दूसरे को बधाई दी। ओंकारेश्वर भोलेनाथ मंदिर पर श्रीगणेश सुंदरकांड मंडल द्वारा संगीतमय सुंदरकांड का आयोजन किया गया। सुंदरकांड पारायण पूरा होने के बाद महा आरती की गई तथा महा प्रसादी का वितरण किया गया यहां पर भी भक्तों द्वारा श्री राम जय राम जय जय राम की घोष से मंदिर एवं नगर को गुंजायमान कर दिया नगर में आज शाम को घर घर दीप जलाए जाएंगे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.