जितेंद्र वाणी, नानपुर
अलीराजपुर-नानपुर मुस्लिम समाज अलीराजपुर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष जुबेर निज़ामी का नानपुर के मुस्लिम पंच कमेटी ने स्वागत किया। शनिवार को स्थानीय दारुल उलूम गौसिया गरीब नवाज नानपुर में अलीराजपुर शहर काज़ी सय्यद अफ़ज़ल मियां प्रभारी शहर काज़ी सय्यद हनीफ़ मिया की मौजूदगी में नानपुर पंच द्वारा दारुल उलूम गौसिया गरीब नवाज में जुबेर निज़ामी को पुष्पमाला पहनाकर स्वागत किया व उनको मिले दायित्व के लिए बधाई दी।

Comments are closed.