बड़वानी से ब्यूरो चीफ वसीम राजा की रिपोर्ट
अवैध हथियार बनाने की सामग्री एक वेल्डिंग मशीन पीले रंग की किमती 3000 रूपये एक चिमनी ( आगभट्टी) किमती 1000 रूपये, वेल्डिंग मशीन का केबल वायर किमती 500 रूपये एक गैलेण्डर मशीन किमती 2000 रूपये, 02 नग ड्रिल मशीन किमती 3000 रूपये, 02 नग लकड़ी फर्मे, 01 नग लोहे की हथौड़ी, 02 नग कानस, 01 नग पैंचीस, 01 नग छैनी लोहे की, 05 नग लोहे के सुम्बे छोटे बड़े, 05 नग लोहे के 1 इंच लम्बे गोलनुमा टुकड़े, 01 नग लोहे की राड़, 03 नग लौहे के पाईप, 01 नग पैंचकस, 01 नग अर्धनिर्मित लौहे की पट्टी, 01 नग लकड़ी सार, 10 नग लौहे के गोलनुमा व लम्बे टुकड़े, 01 नग आरी पत्ती टुटी हुई, 02 नग पतासी कुल सामग्री की किमत 5000 रूपये व कुल जब्त माल की किमत 54500
पुलिस अधीक्षक बडवानी पुनीत गेहलोद द्वारा अवैध गतिविधियो जुआ, सट्टा, अवैध शराब, अवैध गौवंश, अवैध हथियारो, मादक पदार्थों के विरुद्ध कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया था। आज दिनांक 25.05.2023 को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि ग्राम राजनगांव बामनिया फल्या में धनसिंग पिता रूमाल ब्राहम्णे जो अपने घर के पास आंगन में बनी कच्ची टपरी में उमर्टी के सिकलीगरों से मिलकर अवैध हथियार निर्माण का कार्य कर रहा है। सूचना से तत्काल वरिष्ठ अधिकारियो को अवगत कराया गया। पुलिस अधीक्षक महोदय, श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय बडवानी आर. डी. प्रजापति के मार्गदर्शन में एवं श्रीमान एस.डी.ओ.पी. महोदय श्री कमलसिंह चौहान के निर्देशानुसार थाना प्रभारी निरीक्षक शंकरसिह रघुवंशी द्वारा थाने की टीम गठित कर आरोपी धनसिंग पिता रुमाल सिहं बारेला के घर पर दबीश देने पर आरोपी के घर के आंगन में बनी टपरी के अन्दर से 02 नग देशी 12 बोर कट्टे किमती 40 हजार रूपये, एक वेल्डिंग मशीन पीले रंग की किमती 3000 रूपये एक चिमनी (आगभट्टी) किमती 1000 रूपये, वेल्डिंग मशीन का केबल वायर किमती 500 रूपये एक गैलेंण्डर मशीन किमती 2000 रूपये,02 नग ड्रिल मशीन किमती 3000 रूपये 02 नग लकड़ी फर्मे, 01 नग लोहे की हथौड़ी, 02 नग कानस, 01 नग पैंचीस, 01 नग छैनी लोहे की 05 नग लोहे के सुम्बे छोटे बड़े 05 नग लोहे के 01 इंच लम्बे गोलनुमा टुकड़े. 01 नग लोहे की राड़, 03 नग लौहे के पाईप, 01 नग पैंचकस, 01 नग अर्धनिर्मित लौहे की पट्टी, 01 नग लकड़ी सार, 10 नग लौहे के गोलनुमा व लम्बे टुकड़े, 01 नग आरी पत्ती टुटी हुई, 02 नग पतासी कुल सामग्री की किमत 5000 रूपये व कुल जब्त माल की किमत 54500 रूपये के जप्त किये गये। थाना वरला पर अपराध क्रमाक 150/2023 धारा 3, 5, 25 (1) ए आर्म्स एक्ट का पंजीबद्ध कर पूछताछ की जा रही है। भविष्य में भी थाना वरला पुलिस द्वारा अवैध अतिविधियों एवं उसमें संलिप्त व्यक्तियों के विरुद्ध कठोर से कठोर कानूनी कार्यवाही की जावेगी।
