पहचान छिपाकर रह रहे संदिग्ध युवक को हिंदू संगठनों ने पकड़कर किया पुलिस के सुपुर्द; ईधर..मुस्लिम समाज के सदर ने पुलिस को आवेदन देकर कर दी बड़ी मांग …

0

मुकेश परमार@ क्राइम रिपोर्टर। झाबुआ Live
जिले के पेटलावद में शुक्रवार को एक संदिग्ध युवक को हिंदू जागरण मंच, विश्व हिंदू परिषद व बजरंग दल के पदाधिकारियों के सहयोग से पुलिस ने पकड़ लिया। बताया जा रहा है कि उक्त युवक अपनी पहचान छिपाकर पेटलावद में रह रहा था। जिसके खिलाफ बीते 3 दिन पहले यानी 13 फरवरी को हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने पुलिस थाने में आवेदन दिया था, जिसमे उन्होंने पेटलावद नगर में दूसरे राज्यों और जिलों से आए लोगो की जांच करने की मांग की थी, साथ ही इस युवक के बारे में भी उसमें जानकारी दी थी, लेकिन इसके बाद भी पुलिस द्वारा इस और कोई एक्शन नहीं लिया गया। इसके बाद हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने शुक्रवार को मोर्चा खोला और अपनी पहचान छिपाकर नगर में रह रहे एक संदिग्ध युवक को भगतसिंह मार्ग से पकड़ा।
पुलिस ने छूटकर भागा तो फिर हिंदू संगठनों ने पकड़कर किया पुलिस के हवाले:
बताया जा रहा है पुलिस ने इसे सुबह पकड़ने की कोशिश की थी, लेकिन यह भागने में कामयाब रहा था, लेकिन दोपहर में इसे हिंदू संगठनों के पदाधिकारियों की मदद से पुलिस ने फिर दबोच लिया। ऐसे में अब सवाल पुलिस की कार्यप्रणाली पर उठते है कि आखिर पुलिस क्या कर रही है। जब हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों ने 3 दिन पहले ही इसकी सूचना दी थी तो क्यों पुलिस ने इस मामले में ढिलपोल की। हिंदू जागरण मंच के पदाधिकारियों का आरोप है कि पुलिस ऐसे मामलो में हर बार ढीला रवैया अपनाती है। जिसके कारण संगठन को आगे आकर पुलिस की उसकी जवाबदेही बतानी पड़ती है। पुलिस जल्द ही ऐसे नाम छिपाकर नगर में रह रहे संदिग्ध लोगो पर कानूनी कार्यवाही करें। हम पेटलावद में कट्टरता के बीज उगने नही देंगे।
कई बाहरी लोग रह रहे पेटलावद में:
आपको बता दे कि वैसे तो नगर में कई ऐसे बाहरी लोग निवास कर रहे हैं जिनकी जानकारी पुलिस प्रशासन के पास नही है, लेकिन कई बार ऐसे लोगो की हरकतों से ये लोग जानकारी में आ जाते हैं। जिस युवक को पुलिस ने हिरासत में लिया वह
राजगढ़ का रहने वाला है। यह युवक अपना नाम पता छुपा कर कई महीनों से एक की भंगार की दुकान पर काम कर रहा था। संगठन के पदाधिकारियों ने बताया युवक अपराधीक प्रवृत्ति का है और राजगढ़ में उसका घर प्रशासन ने तोड़ रखा है। नगर में उक्त संदिग्ध युवक लोगो को गुमराह करने के लिए भगवा गमछा डाल कर घूमता था। पेटलावद पुलिस ने राजगढ़ पुलिस से संपर्क कर इस युवक को उनके सुपुर्द किया।
आदतन अपराधी है शाहरुख:
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक जिस शाहरुख नाम के युवक को पेटलावद के हिंदू संगठनों ने पकड़ा। उसके ऊपर राजगढ़ पुलिस थानाक्षेत्र में 8 से 10 अपराध पंजीबद्ध है और यह आदतन अपराधी भी हैं। वहीं 16 अगस्त 2022 को इंदौर अहमदाबाद नेशनल हाइवे पर हुई लूट में भी यह शामिल था। अभी किसी अन्य अपराध में यह पेटलावद में रहकर फरारी काट रहा था। बीते ढाई महीनों से यह अपराधिक किस्म का युवक नगर में रह रहा था और किसी को कानो कान खबर भी नहीं थी। यह एक बड़ा पुलिस फेल्योर है। जो युवक आदतन अपराधी हो और ढाई महीनों से नगर में रह रहा हो और पुलिस को इसकी जानकारी ही नहीं। तो सवाल उठाना लाजमी है कि आखिर कहां है पुलिस का वाह खुफिया तंत्र और कहां है वह मुखबिर जो पुलिस को हर अंदरूनी खबर देते है। कहीं ऐसी अनदेखी आगे किसी बड़ी घटना को अंजाम न दे दे। इसलिए पुलिस को चाहिए कि ऐसे संदिग्ध लोगो को तत्काल चिन्हित कर उनके खिलाफ कानूनी कार्यवाही करे।
मकान मालिकों पर हो सख्त कार्यवाही:
ऐसे मामलों में मकान मालिकों के ऊपर भी पुलिस को कार्यवाही करनी चाहिए। जो चंद पेसो के चक्कर में बिना आइडेंटीफाय न करकर उन्हे रहने के लिए किराए पर मकान दे देते है। अक्सर देखने में यही आता है। पुलिस को नगर के जितने भी मकान मालिक है, जिन्होंने अपने मकानों को रेंट पर दे रखा है, पुलिस को उनकी जांच करनी चाहिए और किरायेदार की जानकारी लेनी चाहिए। थोड़े दिन यह अभियान चलता है, लेकिन बाद में सब भूल जाते है। किराएदारो की जानकारी देने की जो प्रक्रिया है वह सतत चलनी चाहिए। आमजनों को भी यह समझना होगा कि ऐसे किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना घर किराए से न दे जो अपराधिक किस्म का हो।
इधर..मुस्लिम समाज के सदर ने भी दिया पुलिस को आवेदन:
इस मामले के बाद पेटलावद के मुस्लिम समाज के सदर जावेद लोदी ने भी टी आई को एक आवेदन दिया है। जिसमें बताया गया कि नगर में जो भी ऐसे लोग है जो अन्य राज्य या अन्य जिले या शहर से आए हुए है और अपनी पहचान छुपाकर पेटलावद नगर में रह रहे है, जिसकी जानकारी समाज के मुखियाओ को नही है। ऐसे संदिग्ध लोगो पर पुलिस तत्काल एक्शन लेकर कार्यवाही करे, जिससे मुस्लिम समाज एवं पेटलावद कस्बे में रह रहे अन्य समाज के लोगों को किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना न करना पडे एवं ऐसे अज्ञात लोगों के द्वारा किये गये कार्य से सर्वसमाज के बीच में किसी प्रकार का मनमुटाव न हो तथा नगर में शांति और अमन चैन बना रहे।

Leave A Reply

Your email address will not be published.